पहले लोगों को कुचला, फिर लगी आग, घायलों को मरता छोड़ जलती बस से भागे बिहार पुलिस के जवान

घटना के बाद बाइक सवार तीनों युवकों की पहचान कर ली गई। तीनों युवक कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के रहने वाले थे।

0
322
Police Bus Accident In Bihar: पहले लोगों को कुचला, फिर लगी आग, लोगों को मरता छोड़ जलती बस से भागे बिहार पुलिस के जवान
Police Bus Accident In Bihar: पहले लोगों को कुचला, फिर लगी आग, लोगों को मरता छोड़ जलती बस से भागे बिहार पुलिस के जवान

Police Bus Accident In Bihar: बिहार के छपरा में पुलिस की हौरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है। जहां मंगलवार को छपरा के सिताब दियारा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम था। इस दौरान कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम में यहां तैनात पुलिस बस की बस जा रही थी। तभी जवानों से भरी बस से बेरहमी से तीन लोगों को कुचल दिया।

घटनास्थल पर ही सभी घायलों की मौत हो गई। हादसा इतना बड़ा था कि इसकी चपेट में पुलिस बस भी आ गई और बस में आग लग गई। बस में आग लगते हैं सभी पुलिसवाले अपनी जान बचा कर वहां से भाग खड़े हो गए।

Police Bus Accident In Bihar: पहले लोगों को कुचला, फिर लगी आग, घायलों को मरता छोड़ जलती बस से भागे बिहार पुलिस के जवान
Police Bus Accident In Bihar:

Police Bus Accident In Bihar: रिविलगंज के पास हुआ हादसा

सिवान-छपरा मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में ए-1 चिमनी के पास अनियंत्रित पुलिस बस ने एक ही बाइक पर सवार एक युवक समेत तीन लोगों को रौंद दिया। इस घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक और बस में आग लग गई।

Police Bus Accident In Bihar: 100 गज तक युवक को घसीट ले गई बस

जानकारी के मुताबिक, सिताब दियारा से पुलिस बस में सवार होकर जवान लौट रहे थे। छपरा-सीवान रोड पर बाइक पर सवार तीन युवकों को बस ने टक्कर मार दी। इसके बाद बस रौंदते हुए आगे चली गई, लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस से टक्कर के बाद एक बाइक सवार नीचे फंस गया।

बस करीब 100 गज तक घसीट कर ले गई। इस दौरान बस और बाइक दोनों में आग लग गई। युवक भी जल गया। बाइक के बाद बस में आग लगी थी। इसके बाद बस से पुलिस के जवान निकल कर बाहर आ गए।

Police Bus Accident In Bihar: पहले लोगों को कुचला, फिर लगी आग, घायलों को मरता छोड़ जलती बस से भागे बिहार पुलिस के जवान
Police Bus Accident In Bihar:

Police Bus Accident In Bihar: कोपा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे तीनों युवक

घटना के बाद बाइक सवार तीनों युवकों की पहचान कर ली गई। तीनों युवक कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान 20 साल का संजय कुमार, 17 साल का कुंदन कुमार और मगाईडीह का 19 साल के किशोर मांझी के रूप में हुई है। रिविलगंज पुलिस के पहुंचने पर तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here