Karnataka में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के पुल से नीचे गिरने पर हुई 7 लोगों की मौत

Karnataka: कर्नाटक में एक बड़ा सड़क हादसा होने से कई लोगों की जान चली गई। शुक्रवार को कर्नाटक के गुलबर्ग जिले में यात्रियों से भरी बस के अनियंत्रित होने से करीब 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस के पुल से नीचे गिरने पर उसमें आग लग गई। हादसे की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

0
210
Karnataka
Karnataka में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के पुल से नीचे गिरने पर हुई 7 लोगों की मौत

Karnataka: कर्नाटक में एक बड़ा सड़क हादसा होने से कई लोगों की जान चली गई। शुक्रवार को कर्नाटक के गुलबर्ग जिले में यात्रियों से भरी बस के अनियंत्रित होने से करीब 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस के पुल से नीचे गिरने पर उसमें आग लग गई। हादसे की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Karnataka: हादसे में 7 लोगों की मौत 16 का इलाज जारी

Karnataka में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के पुल से नीचे गिरने पर हुई 7 लोगों की मौत
Karnataka

बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी ये बस हैदराबाद जा रही थी। यात्रियों को लेकर बस गोवा से कर्नाटक के रास्ते हैदराबाद पहुंचने वाली थी कि उससे पहले ये हादसा हो गया। आज सुबह बस गुलबर्ग जिले के कालाबुरागी के कमलापुरा इलाके से गुजर रही थी, कि तभी बस के सामने मालवाहक गाड़ी आने से बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण बस से खो दिया और बस पुल से नीचे जा गिरी।

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में लगी आग के कारण 7 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। वहीं 16 यात्री घायल हुए है जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायलों की पहचान कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Karnataka में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के पुल से नीचे गिरने पर हुई 7 लोगों की मौत
Karnataka

Karnataka: दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

बस के पुल से नीचे गिरने पर बस से डीजल का रिसाव तेजी से होने लगा जिससे आग लग गई। इस आग से बचकर जब तक सभी यात्री बाहर निकलते उससे पहले ही बस की आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे बस में 7 यात्री फंसे ही रह गए और आग की लपटों में आकर जिंदा ही झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां हादसे की जगह पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Karnataka में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के पुल से नीचे गिरने पर हुई 7 लोगों की मौत
Karnataka

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर और क्लीनर को मामले की जांच के लिए हिरासत में ले लिया है।

संबंधित खबरें:

Allahabad High Court के बाहर कार में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here