हमीरपुर स्थित Petrol Pump के चेंबर में भड़की आग,चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर भगाया, बड़ा हादसा टला

हमीरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बने Petrol Pump पर बीते गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई।

0
546
Petrol Pump
Petrol Pump

हमीरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बने Petrol Pump पर बीते गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई। दरअसल पेट्रोल टैंकर खाली करते समय अचानक चेंबर में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। पेट्रोल पंप कर्मी आग बुझाने में जुट गए। थोड़ी देर बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड (Fire brigade)के जवानों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान चालक सूझबूझ दिखाते हुए पाइप खोलकर टैंकर लेकर भाग निकला। इससे टैंकर आग की लपटों में आने से बच गया और एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

hamirpur aag 2

Petrol Pump की टंकी खाली कराने के दौरान हुई घटना

हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने भारत पेट्रोलियम का बेनी प्रसाद रामनारायण फर्म नामक पंप है। बीती शाम टैंकर से पेट्रोल पंप की टंकी में पेट्रोल खाली किया जा रहा था। अचानक चेंबर में आग भड़क उठी। पेट्रोल पंप में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।चेंबरहमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने भारत पेट्रोलियम का बेनी प्रसाद रामनारायण फर्म नामक पंप है। बीती शाम टैंकर से पेट्रोल पंप की टंकी में पेट्रोल खाली किया जा रहा था। अचानक चैंबर में आग भड़क उठी।पेट्रोल पंप में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।

पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। शहर के बीचोंबीच भीड़भाड़ वाले मुख्य मार्ग पर भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप वर्षों पुराना है। इसके ठीक सामने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बना है। वहीं 40 मीटर के दायरे में कलेक्ट्रेट, सैनिक कल्याण बोर्ड, नगर पालिका के कार्यालय हैं।

hamirpur aag 3

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here