नागालैंड के मोन जिले में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है, जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ में एक सुरक्षा अधिकारी और एक आम नागरिक भी शहीद हो गए। ये सभी उग्रवादी नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन) के सदस्य बताए जा रहे हैं।

असम राइफल्स के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे जब हमारे जवान मोन जिले के लप्पा इलाके में गश्त कर रहे थे तब हमें वहां पर उग्रवादियों के छिपे होने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली। जिसके बाद जवानों ने वहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उग्रवादियों ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी जिसका सुरक्षा बलों ने मुहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ सुबह चार बजे तक चली, जिसके बाद तीन उग्रवादियों के शव बरामद किए गए। उग्रवादियों के फायरिंग में एक सुरक्षा अधिकारी और एक आम नागरिक की भी मौत हो गई, जबकि असम राइफल्स के तीन जवान घायल भी हो गए।

गौरतलब है कि इससे पहले मई माह में भी नागालैंड में उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला बोल दिया था। तब असम राइफल्स के सात और सेना का एक जवान शहीद हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here