दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और घटना, शव को फ्रिज में काटकर रखा, मां-बेटा गिरफ्तार

अवैध संबंध के कारण हत्या का शक

0
142
Delhi Murder: सीसीटीवी फुटेज में शव के टुकड़े को ठिकाने लगाते दिखे मां-बेटे!
Delhi Murder: सीसीटीवी फुटेज में शव के टुकड़े को ठिकाने लगाते दिखे मां-बेटे!

Delhi Murder: दिल्ली से श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और घटना की खबर सामने आई है। इससे दिल्ली के पांडव नगर में सनसनी फैल गई है। मामले में पुलिस ने एक एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मां के साथ मिलकर बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। उसके बाद उसकी लाश को टुकड़े-टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया। फिर उन टुकड़ों को कई दिनों तक आधी-आधी रात में जाकर चांद सिनेमा के सामने स्थित ग्राउंड में ठिकाने लगा दिया।

Delhi Murder: सीसीटीवी फुटेज में शव के टुकड़े को ठिकाने लगाते दिखे मां-बेटे!
Delhi Murder: सीसीटीवी फुटेज में शव के टुकड़े को ठिकाने लगाते दिखे मां-बेटे!

Delhi Murder: सामने आया सीसीटीवी फुटेज

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में मिले शव के टुकड़े को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बताया गया कि एक युवक के शव को काटकर फ्रिज में रखा गया था। उसके बाद उस शव के टुकड़े को आधी रात में पांडव नगर और पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में फेंक दिया गया। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक लड़का महिला के साथ अपने हाथ में कुछ लिए हुए अंधेरे में जाते हुए दिखाई दे रहा है।

वहीं, दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का कहना है “दिल्ली के पांडव नगर में क्राइम ब्रांच ने पति की हत्या के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया है। वे दोनों उस व्यक्ति के शरीर के कई टुकड़े कर देते थे, उसके बाद उन्हें फ्रिज में रख देते थे। उसके बाद उन टुकड़ों को पास की क्षेत्रों में फेंक देते थे।”

अवैध संबंध के कारण हत्या का शक
मिली जानकारी के अनुसार, अवैध संबंध के कारण बेटे ने मां के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी! दिल्ली पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के इस घटना को अंजाम देने के आरोप में दीपक और उसकी मां पूनम को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि महिला ने अपने पति अंजन दास को पहले नशे की गोलियां खिलाई और फिर बेटे की मदद से उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

यह भी पढ़ेंः

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल भाभी को वोट दें…रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट से हड़कंप

मरीजों को अब नहीं पड़ेगी स्‍टोमा बैग की जरूरत, AIIMS ने बनाई खास कैप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here