असम के CM Himanta Biswa Sarma की सुरक्षा में हुई भारी चूक, हैदराबाद में स्टेज पर चढ़कर शख्स ने छीना माइक

जानकारी के मुताबिक, स्टेज पर चढ़ने वाला शख्स तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी Telangana Rashtra Samithi से है। शख्स का नाम नंदू है। वह TRS पार्टी से जुड़ा है।

0
216
असम के CM Himanta Biswa Sarma की सुरक्षा में हुई भारी चूक, हैदराबाद में स्टेज पर चढ़कर शख्स ने छीना माइक
असम के CM Himanta Biswa Sarma की सुरक्षा में हुई भारी चूक, हैदराबाद में स्टेज पर चढ़कर शख्स ने छीना माइक

CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा इस समय हैदराबाद दौरे पर हैं। जहां सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की सभा में हंगामा होने की खबर सामने आयी है। उनकी सभा के दौरान एक शख्स स्टेज पर चढ़ गया और उसने जबरन माइक पकड़ लिया। यह घटना सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक को दिखाती है। शख्स ने सीएम के सामने ही माइक तोड़ने की कोशिश की।

हंगामे के बाद शख्स को स्टेज से नीचे उताया गया। असम सीएम इस समय तेलंगाना के दौरे पर हैं। आज शुक्रवार के दिन सीएम हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में जनसभा करने पहुंचे थे, जहां ये घटना हुई।

असम के CM Himanta Biswa Sarma की सुरक्षा में हुई भारी चूक, हैदराबाद में स्टेज पर चढ़कर शख्स ने छीना माइक
CM Himanta Biswa Sarma

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स रैली में मंच पर लगे माइक को तोड़कर सीएम हेमंत बिस्वा सरमा से भिड़ने की कोशिश करता है। हालांकि, मंच पर मौजूद और नेताओं ने उसे पीछे खींच लिया।

CM Himanta Biswa Sarma: कौन है माइक छीनने वाला शख्स?

जानकारी के मुताबिक, स्टेज पर चढ़ने वाला शख्स तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी Telangana Rashtra Samithi से है। शख्स का नाम नंदू है। वह TRS पार्टी से जुड़ा है। वह तेलंगाना की Goshamahal विधानसभा का विधानसभा इंचार्ज है।

असम के CM Himanta Biswa Sarma की सुरक्षा में हुई भारी चूक, हैदराबाद में स्टेज पर चढ़कर शख्स ने छीना माइक
CM Himanta Biswa Sarma

जनसभा से पहले हेमंत बिस्वा सरमा महालक्ष्मी मंदिर भी पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि सरकार केवल देश और प्रजा के लिए होनी चाहिए। सरकार कभी भी परिवार के लिए नहीं होनी चाहिए। देश में उदारवाद और कट्टरवाद है और इन दोनों के बीच देश में ध्रुवीकरण हमेशा से है।

उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केसीआर भाजपा मुक्त भारत की बात बोलते हैं। उनके और हमारे बीच में अंतर है। वह बीजेपी को खत्म करना चाहते हैं। हम भारतीय राजनीतिक व्यवस्था से पारिवारिक राजनीति को खत्म करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here