Bihar Politics: JDU की राष्ट्रीय कार्याकारिणी बैठक आज, CM नीतीश के PM उम्मीदवार के चेहरे पर हो सकती है चर्चा

बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। जेडीयू के मणिपुर में मौजूद विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

0
207
Bihar Politics: JDU की राष्ट्रीय कार्याकारिणी बैठक आज, CM नीतीश के PM उम्मीदवार के चेहरे पर हो सकती है चर्चा
Bihar Politics: JDU की राष्ट्रीय कार्याकारिणी बैठक आज, CM नीतीश के PM उम्मीदवार के चेहरे पर हो सकती है चर्चा

Bihar Politics: पटना में जेडीयू कार्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन आज से किया जाएगा। नीतीश कुमार के बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद होने जा रही ये बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है।

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक से पहले कहा कि जो प्रदेश में देखा, अब देश में दिखेगा। दरअसल, नीतीश कुमार ने हाल ही में बीजेपी का साथ छोड़कर RJD समेत अन्य पार्टियों के साथ महागठबंधन की सरकार बना ली है।

Bihar Politics: JDU की राष्ट्रीय कार्याकारिणी बैठक आज, CM नीतीश के PM उम्मीदवार के चेहरे पर हो सकती है चर्चा
Bihar Politics: CM नीतीश

माना जा रहा है कि इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। 2024 में पीएम मोदी के सामने विपक्ष का पीएम चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। ऐसे में बिहार में होने जा रही इस बैठक में नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के चेहरे के रूप में उतारा जा सकता है।

Bihar Politics: बैठक से पहले जेडीयू को लगा बड़ा झटका

बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। जेडीयू के मणिपुर में मौजूद विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। ये खबर नीतीश कुमार के लिए चौंकाने वाली साबित हुई। जिन विधायकों ने पाला बदला है उनका नाम केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार हैं।

Bihar Politics: JDU की राष्ट्रीय कार्याकारिणी बैठक आज, CM नीतीश के PM उम्मीदवार के चेहरे पर हो सकती है चर्चा
CM नीतीश

हालांकि, अभी तक इन विधायकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। मगर जेडीयू के लिए ये बड़ा झटका है और पूर्वोत्तर में कमजोर होती पकड़ का एक सकेंत है। इससे पहले भी अरुणाचल प्रदेश में भी जेडीयू का एक मात्र विधायक बीजेपी में शामिल हो गया था। ऐसे में उस राज्य से जेडीयू का प्रतिनिधित्व ही समाप्त हो गया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here