T20 World Cup : Srilanka का सामना Namibia से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
468
sl vs nam
sl vs nam

T20 World Cup में Srilanka अपने अभियान की शुरूआत आज Namibia के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। श्रीलंका की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट मे आगे जाने की प्रयास करेगी और ग्रुप में टॉप पर रहने का प्रयास भी करेगी। श्रीलंका टीम का हालिया प्रर्दशन बेहद खराब रहा है। ऐसे में उनका प्रयास यही रहेगी कि वे यहाँ बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए टॉप 12 में प्रवेश करें। श्रीलंका ने 2014 में T20 World Cup का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद टीम का प्रर्दशन गिरता ही चला गया।

नामीबिया के लिए यह अच्छा मौका है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। हालांकि ओमान और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में नामीबिया को पराजय का सामना करना पड़ा है। फॉर्म की बात करें तो टी20 बैश में उनका फॉर्म बेहतर रहा है।

T20 World Cup को लेकर Kane Williamson का बड़ा बयान, किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

Sri Lanka

दसुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मांथा चमीरा, अकीला धनंजय, लाहिरू कुमारा ।

Namibia

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान, पिक्की या फ्रांस ।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

Sri Lanka

दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दिनेश चंडीमल, दुश्मांथा चमीरा, अकीला धनंजय, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, पैथुम निसांका, कुसल परेरा, भानुका राजपक्सा, महीश थिकशाना, मिनोद भानुका ।

Namibia

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, स्टीफन बार्ड, कार्ल बरकनस्टॉक, मिचेल डू प्रीज़, यान फ्राईलिंक, जेन ग्रीन, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, रुबेन ट्रम्पलमान, माइकल वैन लिंगेन, डेविड विसे, क्रेग विलियम्स, पिक्की या फ्रांस ।

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup वॉम अप मैच : New Zealand का सामना Australia से, ऐसी है विश्व कप के लिए दोनों टीमें

T20 World Cup वॉम अप मैच : India का सामना England से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Indian Cricket Team के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly ने दिया T20 World Cup जीतने का मंत्र

T20 World Cup के लिए MS Dhoni भारतीय टीम के साथ जुड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here