T20 World Cup 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में New Zealand ने England को हराकर फाइनल में जगह बनाई। 2016 के टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूज़ीलैंड ने उसकी भरपाई कर ली है। सेमीफाइनल में पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए। मोइन अली ने शानदार अर्धशतक जड़ा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मिचेल की शानदार पारी से न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। 14 साल के टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार न्यूज़ीलैंड की टीम फाइनल में पहुंची। न्यूज़ीलैंड की टीम पिछले 2 साल के अंदर तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंच गई है। डैरिल मिचेल को प्लेयर ऑफ़ मैच का अवार्ड दिया गया है।
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। इंग्लैंड की शुरुआत ठीक ठाक ही रही। 37 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। जॉनी बेयरस्टो 13 रन बनाकर आउट हो गए। 53 के स्कोर पर बटलर भी 29 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद डेविड मलान और मोइन अली ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। 116 के स्कोर पर मलान 41 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद लिविंगस्टोन ने 17 रन बनाकर 156 के स्कोर पर चलते बने। दूसरी तरफ से मोइन अली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। मोइन अली ने अर्धशतक के सहारे 51 रन की पारी खेली और टीम को 166 रनों तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।
मिचेल और नीशम के पारी से मिली जीत
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत खराब रही। गुप्टिल और विलियमसन जल्दी ही चलते बने। 13 रन पर न्यूज़ीलैंड की टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। उसके बाद मिचेल और कॉनवे ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। 95 के स्कोर पर कॉनवे 46 रन बनाकर चलते बने। 107 के स्कोर पर फिलिप्स 2 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद नीशम ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को रिमांड पर ले लिया। महज 11 गेंदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर न्यूज़ीलैंड की उम्मीद को जिंदा रखा। लेकिन 147 के स्कोर पर आउट हो गए और न्यूजीलैंड को यहाँ से 2 ओवर में 20 रन चाहिए थे। एक छोर से मिचेल ने पारी को संभाले रखा। उस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। मिचेल ने अंत मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर पहले मुकाबले को जीत लिया। मिचेल ने 47 गेंदों पर 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो और आदिल रशीद ने एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: Team India के हेड कोच Ravi Shastri का कार्यकाल हुआ समाप्त, जाते-जाते वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का बताया कारण
Rohit Sharma बने Team India के नए T20I कप्तान, New Zealand के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ एलान
Syed Mushtaq Ali Trophy में Akshay Karnewar का कहर जारी, एक दिन पहले ही बनाया था अविश्वसनीय रिकॉर्ड