Shreyas Iyer ने डे-नाइट टेस्ट में किया कमाल, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

0
307
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

India और Sri Lanka के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में Shreyas Iyer ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर कमाल कर दिया है। वह डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अय्यर ने पहली पारी में 92 रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में 67 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने दूसरी पारी में 303 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। श्रीलंका के 447 रनों का लक्ष्य मिला है। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं।

Shreyas Iyer ने दोनों पारियों में जड़ा अर्धशतक

श्रेयस अय्यर के अलावा ऋषभ पंत ने भी दूसरी पारी में 28 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ा। इसी वजह से वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पंत से पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।

Shreyas Iyer

भारत ने इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर दूसरी पारी में 303 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 252 रनों पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में श्रीलंका ने मात्र 109 रन ही बना सके। भारत ने पहली पारी में 143 रनों की बढ़त हासिल की थी। श्रीलंका को इस मैच को जीतने के लिए 419 रन और बनाने होंगे। वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए।

डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

87 & 116 – डैरेन ब्रावो v Pak Dubai 2016
130 & 63 – स्टीव स्मिथ v Pak Brisbane 2016
143 & 50 – मार्नस लाबुशेन v NZ Perth 2019
103 & 51 – मार्नस लाबुशेन v Eng Adelaide 2021
92 & 67 – श्रेयस अय्यर v SL Bengaluru 2022

संबंधित खबरें

Rohit Sharma दूसरे टेस्ट जीतते ही रचेंगे खास इतिहास, India लगातार 11वां मैच जीतने वाली बन सकती है पहली टीम

Rohit Sharma के लिए अभी तक 2022 कुछ खास नहीं गुजरा, 12 पारियों में आंकड़े हैं काफी निराशाजनक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here