आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन रही राजस्थान रॉयल्स आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो- दो हाथ करेगी। पहला मैच गंवाने के बाद राजस्थान ने दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की। टीम के खिलाड़ियों ने हर डिपार्टमेंट में बेहतर खेल दिखाया जिसकी बदौलत टीम जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार है। राजस्थान ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को मात देकर संकेत दे दिया था कि जीत की पटरी पर अब वो सरपट दौड़ने के लिए तैयार है। संजू सैमसन की आतिशी पारी ने विराट एंड कंपनी के होश उड़ा दिए थे। ऐसे में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को इस बल्लेबाज से सतर्क रहना होगा। छोटे कद के अजिंक्ये रहाणे भी 20-20 क्रिकेट के उस्ताद हैं। रहाणे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी हैं। कप्तान अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं।

उधर राजस्थान को आज कोलकाता से सतर्क रहना होगा जिसने अपने पिछले मैच में दिल्ली को आसानी से शिकस्त दी थी। केकेआर के पास क्रिस लिन और सुनील नरेन जैसे धुआंधार बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। खुद कप्तान दिनेश कार्तिक भी बड़े हिटर हैं। कोलकाता के पास  सुनील नरेन के अलावा पीयूष चावला और कुलदीप यादव जैसे फिरकी गेंदबाज हैं जो कसी हुई गेंदबाजी कर सकते हैं। राजस्थान को अपने घरेलू पिच पर खेलने का फायदा मिलेगा। टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई दर्शक करते रहेंगे। ये मैच जयपुर में रात आठ बजे से खेला जाना है। फिलहाल दोनों ही टीमों की स्थिति की बात की जाय तो कोलकाता ने 4 मैचो में 2 जीत हासिल की है जबकि उसे दो मैचो में हार का सामना करना पड़ा है। उधर राजस्थान ने टूर्नामेंट में अबतक 3 मैच खेले हैं। राजस्थान को दो मैचो में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

—एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here