IPL 2022: Pat Cummins ने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा, इस मामले में कमिंस ने केएल राहुल की बराबरी की

0
215
source- twitter

IPL 2022 के 14वें मुकाबले में कोलकाता के Pat Cummins ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों पर 56 रन बनाकर मुकाबले को 16वें ओवर में ही खत्म कर दिया। इस पारी से उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक बनाने के मामले में बराबरी कर ली है। कमिंस ने इस मैच में 14 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इससे पहले यह कारनाम पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल ने किया था। उन्होंने 2018 में 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

Pat Cummins ने यूसुफ पठान और सुनील नरेन को भी छोड़ा पीछे

Pat Cummins

राहुल और कमिंस के बाद यूसुफ पठान और सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्होंने 15-15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। पैट कमिंस इस मैच में जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, तब मुंबई की स्थिति अच्छी थी लेकिन पैट कमिंस ने आते ही तबाही मचा दी। जिसको हर कोई देखता रह गया। 16वें ओवर में डेनियल सैम्स को 35 रन जड़कर मुकाबले को ही खत्म कर दिया।

https://twitter.com/manish_ydv_18/status/1511766329321472000

इस दौरान उन्होंने वो कर दिखाया जो आईपीएल इतिहास में बहुत कम हुआ है। कमिंस ने सैम्स के ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्कों के अलावा 2 चौके भी लगाए। सैम्स की पांचवीं गेंद नो बॉल थी जिस पर 2 रन बने। इस तरह कमिंस ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 16वें ओवर में केकेआर को मैच जिता दिया।

20220401 222800

केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर नॉटआउट लौट, लेकिन उनका अर्धशतक पर पैट कमिंस का अर्धशतक काफी भारी पड़ गया। कमिंस ने गेंदबाजी के दौरान चार ओवर में भले दो विकेट निकाले थे, लेकिन 49 रन भी खर्च डाले थे, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने सूद समेत इसकी भरपाई कर डाली।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here