IPL 2022: Royal Challengers Bangalore ने प्लेऑफ के लिए बढ़ाया एक और कदम, हसरंगा के फिरकी से सनराइजर्स हैदराबाद हुई परास्त

0
170

IPL 2022 के 54वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने Sunrisers Hyderabad को हराकर सातवीं जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम ने प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए एक और कदम बढ़ा दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को 125 रनों पर समेट दिया। हसरंगा ने पांच विकेट चटकाए।

IPL 2022 में प्लेऑफ की ओर बढ़ी बैंगलोर की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विराट कोहली बिना खाता खोलते ही पहले गेंद पर ही आउट हो गए। उसके बाद डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने मिलकर 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। इस दौरान फाफ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं रजत पाटीदार अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 48 रन बनाकर 105 के स्कोर पर आउट हो गए।

IPL 2022

पाटीदार के आउट होने के बाद ग्लैन मैक्सवेल ने भी रन बनाने की पार्टी को ज्वाइन किया और तेजी से रन बनाने लगे। मैक्सवेल ने 33 रनों की पारी खेली और 159 के स्कोर पर चलते बने। यहां से दिनेश कार्तिक और फाफ ने मिलकर अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर स्कोर को 190 के पार पहुंचा दिया। दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में 4 छक्के और एक चौके के साथ नाबाद 30 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस अंत तक नाबाद रहे और 50 गेंदो में 73 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सुचित ने 2 और कार्तिक त्यागी ने 1 विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही। 1 रन पर टीम के 2 विकेट गिर गए। अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन बिना खाता खोले चलते बने। उसके बाद राहुल त्रिपाठी और एडन मारक्रम ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। मारक्रम बड़े शॉट खेलने के प्रयास में 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद पूरन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 19 रन बनाकर चलते बने।

hasaranga

उसके बाद त्रिपाठी को किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 58 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच पाए। बैंगलोर के लिए हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा हेजलवुड ने 2 और मैक्सवेल ने 1 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here