IPL 2022: Delhi Capitals का सामना Kolkata Knight Riders से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
312

IPL 2022 का 19वां मुकाबला Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर के 3.30 बजे से मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं कोलकाता ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। कोलकाता ने चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने तीन मैचों में एक जीत हासिल पाई है।

दिल्ली की टीम में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की वापसी हो गई है। उन्होंने पिछला मैच भी खेला था लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ के साथ वॉर्नर से भी टीम को एक जबरदस्त शुरुआत की दरकार है। कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 29 गेंदों में 43 रन बनाए थे। एक बार फिर टीम को उनसे कप्तानी पारी की उम्मीद होगा। लॉर्ड ठाकुर के नाम से मशहूर शार्दूल ठाकुर अभी तक इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। हालांकि, टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करती है।

IPL 2022

केकेआर को पिछले मैच के जैसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने भी अपनी लय हासिल कर ली है। ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजों को इन बल्लेबाजों के काफी सतर्क रहना होगा। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे दिल्ली की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजों को जल्द से जल्द इन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा। आंद्रे रसेल और सुनील नारायण की जोड़ी अपनी हरफनमौला खेल से टीम को संतुलित करते है।

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन

केकेआर: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नारायण, रसिक सलाम, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती। 

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमेन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान। 

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: 

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, टिम सेफर्ट, श्रीकर भरत, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मंदीप सिंह, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, अश्विन हेब्बर, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, मुस्तफिजुर रहमान।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 

शिवम मावी, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अभिजीत तोमर, आरोन फिंच, सैम बिलिंग्स, अनुकूल रॉय, चामिकी करुणारत्ने, अशोक शर्मा, रासिक सलाम, टिम साउदी, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here