IPL 2022: Royal Challengers Bangalore ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, पिछली हार का बदला लेने उतरेगी बैंगलोर की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में दो बदलाव किए।

0
129

IPL 2022 का 54वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में दो बदलाव किए। सनराइजर्स ने फजलक फारुकी और सुचित को प्लेइंग में शामिल किया। बैंगलोर की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है।

केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 में से 5 मैच हारे हैं जबकि पांच मैंचों में जीत मिली है। हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर है। अगर टीम को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो आज का मुकाबला जीतना ही होगा। इस साल केन के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं। विलियमसन ने अब तक 10 मैचों में 22.11 की औसत से 199 रन ही बना सके हैं।

IPL 2022
RCB VS SRH

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 में से छह मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम इस समय 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। इस सीजन में बैंगलोर की टीम अच्छा कर रही है, लेकिन विराट कोहली उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। कोहली ने 11 मैचों में 21.60 की औसत से अब तक सिर्फ 216 रन ही बनाए हैं। बैंगलोर को प्लेऑफ में क्वालिफाई करना है तो आज का मुकाबला जीतना ही होगा।

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, फजलक फारुकी, सुचित, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लैन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here