IPL 2022: Punjab kings ने जीत के साथ ली विदाई, लिविंगस्टोन के आंधी में उड़ी सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2022 के 70वें मुकाबले और आखिरी लीग मैच में Punjab Kings ने Sunrisers Hyderabad को हराकर जीत के साथ इस सीजन से विदाई ली है।

0
253

IPL 2022 के 70वें मुकाबले और आखिरी लीग मैच में Punjab Kings ने Sunrisers Hyderabad को हराकर जीत के साथ इस सीजन से विदाई ली है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।

IPL 2022 में पंजाब ने जीत के सफर को किया सफर को समाप्त

सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा और 14 के स्कोर पर प्रियम गर्ग सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा (32 गेंद 43) ने राहुल त्रिपाठी (18 गेंद 20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर में 61 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई। 11वें ओवर में 76 के स्कोर पर अभिषेक, 13वें ओवर में 87 के स्कोर पर निकोलस पूरन (5) और 15वें ओवर में 96 के स्कोर पर एडेन मार्करम (17 गेंद 21) आउट हो गए।

20220403 233745

इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने रोमारियो शेफर्ड के साथ 17वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया और छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में 154 के स्कोर पर सुंदर 19 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। 154 के ही स्कोर पर जगदीश सुचित भी खाता खोले बिना आउट हो गए। रोमारियो शेफर्ड ने 15 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली। पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रीत बरार और नाथन एलिस ने तीन-तीन एवं कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरना शुरू किया। बेयरस्टो 23 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शाहरुख खान ने भी तेजी से 19 रन बनाकर चलते बने। मयंक अग्रवाल कुछ खास कर नही सके और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन अच्छी पारी खेलते हुए 39 रन बनाए और चलते बने।

IPL 2022

यहां से लिविंगस्टोन ने तेजी से रन बनते हुए मुकाबले को 15 ओवर में ही जीत लिया। लिविंगस्टोन ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली। उसके अलावा जितेश शर्मा ने 17 रन बनाए एयर मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। हैदराबाद के लिए फजलक फारूकी ने 2, उमरान मालिक ने 1, सुंदर ने 1 और सूचित ने 1 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here