IPL 2022 Orange Cap की रेस में बहुत आगे निकले जोस बटलर, आस पास नहीं है कोई टक्कर में

0
221

IPL 2022 Orange Cap की रेस में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने सोमवार को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस सीजन का दूसरा शतक लगाया। बटलर का यह तीसरा शतक है और वह इस फ्रेंचाइजी के लिए तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बटलर ने इस मैच में 103 रनों की पारी खेली।

इस पारी के सहारे बटलर 6 मैचों में ही 400 रनों के करीब पहुंच गए हैं। बटलर के पास काफी समय से ऑरेंज कैप बरकरार है। उन्होंने 6 मुकाबले में 75 की औसत से 375 रन बनाए हैं और इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं।

IPL 2022 Orange Cap की लिस्ट

बल्लेबाजमैच रनसर्वश्रेष्ठ स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट 10050
जोस बटलर637510375.00156.9022
श्रेयस अय्यर72368539.33148.4202
 केएल राहुल6235103*47.00144.1711
हार्दिक पांड्या522887*76.00136.5202
शिवम दुबे622695*45.20168.6502
IPL 2022 Orange Cap

वहीं, इसी मुकाबले में 85 रनों की पारी खेलने वाले कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर 7 मैचों में 236 रनों के साथ ऑरेंज कैप (Orange cap in IPL 2022) की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल 6 मैचों 235 रनों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पांच मैचों में 228 रनों के साथ चौथे और चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे पांच मैचों में 207 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here