IPL 2022: Lucknow Super Giants की जीत में चमके आवेश खान, Sunrisers Hyderabad की दूसरी हार

0
4455

IPL 2022 के 12वें मुकाबले में Lucknow Super Giants ने Sunrisers Hyderabad को हराकर जीत हासिल कर लिया। यह लखनऊ की टीम की दूसरी जीत है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के 169 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2022 में संतुलित नजर आ रही है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डी कॉक 1 रन बनाकर बनाकर चलते बने। उसके बाद लुईस भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल का साथ देने आए मनीष पांडे 11 रन बनाकर चलते बने। लखनऊ को तीन झटका मात्र 27 रनों पर ही लग गया। यहां से पारी को केएल राहुल और दीपक हूडा ने मिलकर आगे बढ़ाया और स्कोर बोर्ड पर रन लगाते रहे।

20220404 233621 e1649095663231

दोनों ने मिलकर 87 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दीपक हूडा और केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 114 के स्कोर पर दीपक हूडा 51 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद 144 पर केएल राहुल भी चलते बने। उन्होंने 68 रनों की पारी खेली। अंत मे आयुष बदोनी ने फिर से एक बार कैमियो पारी खेली। उन्होंने 19 रन बनाए और टीम को 7 विकेट के नुकसान पर 169 रनों तक पहुंचा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सूंदर ने 2, नटराजन ने 2 और शेफर्ड ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ठीक ठाक ही रही। हैदराबाद को पहला झटका 25 के स्कोर पर लगा। विलियमसन 16 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद अभिषेक शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए। 38 पीकर दूसरा विकेट गंवाने के बाद राहुल त्रिपाठी और मारक्रम ने मिलकर कुछ रन जोड़े। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। उसके बाद राहुल त्रिपाठी भी 95 के स्कोर पर चलते बने। मारक्रम ने 12 और राहुल त्रिपाठी ने 44 रन बनाए।

IPL 2022

यहां से सारी जिम्मेदारी पूरन और सुंदर के कंधों पर आ गयी। पूरन ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन 34 रन बनाकर वो आउट हो गए। उसके अगले ही गेंद पर अब्दुल समद भी बिना खाता खोले ही चलते बने। 143 पर टीम ने 6 विकेट गंवा दिया। अंतिम ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 16 रन चाहिए था और सुंदर बड़े हिट मारने के चक्कर मे आउट हो गए। उसके बाद टीम 157 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए आवेश खान ने 4, होल्डर ने 3 विकेट लिए।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here