IPL 2022: डेवोन कॉनवे ने लगातार तीन मैचों लगाया अर्धशतक, ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

चेन्नई के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने लगातार तीन मैचों में तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस फिफ्टी के साथ कॉनवे चेन्नई के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं

0
238

IPL 2022 के 55वें मुकाबले में Chennai Super Kings ने Delhi Capitals को 91 रनों से हराकर बड़ा उलट-फेर कर दिया है। चेन्नई के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने लगातार तीन मैचों में तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस फिफ्टी के साथ कॉनवे चेन्नई के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने लगातार मैचों में फिफ्टी लगाई हो। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने 2020 और फाफ डु प्लेसिस ने 2021 में ये कारनामा किया था।

IPL 2022 में चेन्नई की टीम ने की वापसी

devon conway

कॉनवे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीसरा अर्धशतक लगाते ही खास लिस्ट में शामिल हो गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पदार्पण के बाद सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक कॉनवे ज्यादातर चौके और छक्के लगा रहे हैं। कॉनवे को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा था। सीजन के शुरुआत में डेब्यू मैच खेलने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था।

कॉनवे अपनी शादी के लिए अप्रैल के तीसरे सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका गए और महीने के अंतिम सप्ताह में भारत लौट आए। उन्हें पिछले रविवार 1 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग चरण में खेलने का मौका दिया गया था। कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने 182 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 202 तक पहुंचाया था। इस मैच में सीएसके को 13 रनों से जीत मिली थी।

IPL 2022

वहीं बात करें चेन्नई और दिल्ली की मुकाबले की तो, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जिसमें कॉनवे ने 87, ऋतुराज गायकवाड़ ने 41, शिवम दुबे ने 32 और धोनी ने 21 रन बनाए। दिल्ली के लिए नॉर्खिया ने 3 और खलील ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 117 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। मिचेल मार्श ने 25, शार्दुल ठाकुर ने 24 और ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए। चेन्नई के लिए मोईन अली ने 3, मुकेश ने 2, सिमरजीत ने 2 और ब्रावो ने 2 विकेट लिए।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here