IPL 2022 से विदेशी खिलाड़ियों को नाम वापस लेने से सख्त हुआ बीसीसीआई, अब लगाम लगाने की तैयारी में है बोर्ड

0
373
IPL TROPHY

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में बिकने के बाद टूर्नामेंट से पीछे हटने वाले विदेशी क्रिकेटरों की संख्या पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही है। ऐसे में बीसीसीआई एक नीति लाने के बारे में सोच रहा है, जो खिलाड़ियों को उचित कारण के बिना आईपीएल से बाहर होने से रोकेगी। फ्रेंचाइजी टीमों से बातचीत करने के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है।

IPL 2022 खिलाड़ियों को नाम वापस लेना पड़ सकता मंहगा

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मेगा ऑक्शन में कम या ज्यादा कीमत पर खरीदे जाने के बाद खिलाड़ियों द्वारा टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के ट्रेंड को रोकने के तरीकों पर बहस हुई थी। जीसी के सदस्यों ने कहा था कि जीसी की फ्रेंचाइजियों के प्रति प्रतिबद्धता है, जो लीग के लिए हितधारक हैं। वे काफी प्लानिंग के बाद एक खिलाड़ी के लिए बोली लगाते हैं, ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी छोटे-छोटे कारणों से नाम वापस ले लेता है तो उनकी कैल्क्यूलेशन बिगड़ जाती है।

IPL 2022
BCCI

एक सूत्र ने कहा कि ऐसी व्यापर नीति नहीं होगी कि आईपीएल से बाहर होने वाले सभी खिलाड़ियों के कुछ सालों के लिए आईपीएल में आने से रोका जाएगा। इसे एक-एक मामले के हिसाब से लिया जाएगा और कार्रवाई शुरू होने से पहले कुछ रिचर्स की जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कारण सच में वास्तविक है या नहींं।

JASON ROY 1

इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इंग्लैंड और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जेसन रॉय ने हाल में ही एक बयान में कहा था कि वह परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और अपने खेल पर काम करना चाहते हैं, इसलिए आईपीएल से नाम वापस ले रहे हैं।

गुजरात ने उन्हें उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं एलेक्स हेल्स ने भी बायो-बबल के थकान का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया। वैसे देखा जाए तो आईपीएल में खिलाड़ियों का बाहर होना कोई नई बात नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कई बार ऐसा किया है।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here