IPL 2021 : Chennai Super Kings का सामना Punjab Kings से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
297
CSK VS PBKS
CSK VS PBKS

IPL 2021 का दूसरा चरण धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आज 7 अक्टूबर को दोपहर में 53वां मुकाबला Chennai Super Kings और Punjab Kings के बीच खेला जाएगा। अंक तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स 18 अंकों के साथ दूसरा स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स 10 अंकों के साथ छठें स्थान पर मौजूद है।

चेन्नई सुपरकिंग्स इस मुकाबले को जीत कर पहले पायदान पर पहुंचने की कोशिश करेगी। पंजाब के लिेए ज्यादा तो कुछ बचा नहीं है पर अगर आज का मैच अच्छे रनरेट से पंजाब जीतता है और अगर कोलकाता और मुंबई अपना मुकाबला हार जाता है तो पंजाब को मौका बन सकता है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 24 मैच हुए हैं, जिसमें सीएसके ने 15 और पंजाब किंग्स ने 9 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2021 : भारत के Umran Malik ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, केन विलियमसन ने भी दी प्रतिक्रिया

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपरकिंग्स:- फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, धोनी, रविंद्र जडेजा, ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, जोश हेजलवुड ।

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख़ खान, फैबियन एलेन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी।

दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

चेन्नई सुपरकिंग्स
सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड।

पंजाब किंग्स
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हूडा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, नाथन एलिस, आदिल राशिद, एडेन मार्करम।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : SunRisers Hyderabad ने Royal Challengers Bangalore को हराया, आरसीबी की टॉप-2 की उम्मीद को लगा झटका

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here