India और West Indies के सीरीज में हुई बदलाव, कोलकाता और अहमदाबाद में होगी सीरीज

0
320

India और West Indies के बीच होने वाले सीरीज के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। इस सीरीज में अब सभी मैच कोलकाता और अहमदाबाद के खेले जाएंगे। इस सीरीज में खेले जाने वाले तीन वनडे मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहींं तीन मैच की टी20 सीरीज कोलकाता में खेली जाएगी। बायो बबल के कारण के बोर्ड ने यह फैसला किया है। इससे खिलाड़ियों को ट्रेवल भी नहीं करना पड़ेगा।

देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद BCCI ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज को दो शहरों में कराने का फैसला लिया है। इससे पहले ये मुकाबला देश के 6 अलग-अलग शहरों जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कटक, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में होने थे।

India और वेस्टइंडीज का दौरे का कार्यक्रम

India
India

6 फरवरी- पहला वनडे (अहमदाबाद)

9 फरवरी- दूसरा वनडे (अहमदाबाद)

11 फरवरी- तीसरा वनडे (अहमदाबाद)

16 फरवरी- पहला टी20 (कोलकाता)

18 फरवरी- दूसरा टी20 (कोलकाता)

20 फरवरी- तीसरा टी20 (कोलकाता)

कोरोना के कारण बदल रहा शेड्यूल

BCCI की टूर एंड फिक्सर कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार कोरोना के कारण अभी 6 अलग-अलग शहरों में मैच आयोजित कराना संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए बोर्ड दो स्टेडियम पर फोकस करना चाह रहा है। इससे खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स और ब्रॉडकास्टिंग क्रू को ज्यादा मूव न करना पड़ा।

संबंधित खबरें:

ICC T20 World cup 2022 का शेड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से, देखें पूरी लिस्ट

Rishabh Pant ने अफ्रीका में तोड़ा कोच द्रविड़ और गुरू धोनी का रिकॉर्ड, अफ्रीका में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here