T20 World Cup के लिए टीम का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को दिया गया है मौका…

भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा।

0
213
Team India
Team India

India Team For T20 World Cup: इस बार टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) की मेजबानी आस्ट्रेलिया कर रहा है। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सोमवार की शाम बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Team India Squad for T20 World Cup) की घोषणा कर दी। टी-20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा कप्तान तो केएल राहुल उप कप्तान हैं। वहीं, एशिया कप में हारकर बाहर निकली भारतीय टीम अब टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम में शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की भी एंट्री हो चुकी है। यह फैंस के लिए अच्छी खबर है। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा।

India Team For T20 World Cup: ये है टीम इंडिया की स्क्वॉड

बीसीसीआई ने सोमवार शाम टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी, जो कि इस प्रकार से है-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
वहीं, बीसीसीआई ने 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर भी रखा है, जिनके नाम इस प्रकार से हैं-
मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चहर।

चोट के कारण बाहर थे बुमराह और हर्षल

हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन ने फैंस को मायूस किया है। इससे भारतीय फैंस काफी नाराज भी हैं, लेकिन वहीं, उनमें टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद भी है। अब टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है।

चोट के कारण ये दोनों काफी दिनों से टीम से बाहर थे। इनके वापसी पर फैंस में खुशी भी हैं। हालांकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें एशिय कप के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। उनकी जगह पर टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।

यह भी पढे़ंः

Virat Kohli 71st Century: अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने दिखाया अपना विराट रूप, 61 गेंदों पर खेली 122 रनों की पारी

राष्ट्रीय खेलों में अभी नहीं दिखेगा Neeraj Chopra का जलवा, कमर में चोट के कारण कुछ दिन करेंगे आराम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here