IND VS SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत का क्लीन स्वीप, 73 रनों पर ही सिमट गई विपक्षी टीम

0
169
IND VS SL| LIVE Updates
IND VS SL| LIVE Updates

IND VS SL: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम में रविवार (15 जनवरी) यानी आज खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया है। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 50 ओवर में 390 रन बनाए थे। श्रीलंका को जीत के लिए 391 रन बनाने थे लेकिन इनकी टीम 22 ओवर में महज 73 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने इस विशाल जीत के साथ श्रीलंका के साथ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। भारत की ओर से विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। शुभमन ने कुल 116 रन बनाएं तो कोहली 166 रन पर नाबाद रहे। वहीं, श्रीलंका की ओर से कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सका।

IND VS SL

  • पहले बैटिंग करते हुए भारत की यह सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 317 रनों के विशाल स्कोर से हराया
  • भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराया
  • 22 ओवर में मात्र 73 रन बनाकर सिमटी श्रीलंका की टीम, भारत ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज को 3-0 से जीता
  • कुलदीप यादव ने झटका श्रीलंका का नौवां विकेट, कुमारा को किया आउट
  • कुमारा ने 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया चौका
  • 22वां ओवर कराने आए हैं कुलदीप यादव
  • 21 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 69 रन
  • 21वें ओवर की चौथी गेंद पर रजिथा ने बनाए 2 रन
  • रजिथा ने 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया चौका
  • 21वें ओवर की पहली गेंद पर बने 2 रन
  • 21वां ओवर कराने आए हैं मो. सिराज
  • 20 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 61 रन
  • 20वें ओवर की चौथी गेंद पर कुमारा ने लगाया चौका
  • 20वां ओवर कराने आए हैं कुलदीप यादव
  • 19वां ओवर मो. सिराज का रहा मेडेन
  • 19 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 57 रन
  • अपने स्पेल का 9वां ओवर करा रहे हैं मो. सिराज
  • 19वां ओवर कराने आए हैं मो. सिराज
  • 18वें ओवर में श्रीलंका ने बनाए सिर्फ 2 रन
  • 18 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 57 रन
  • 18वां ओवर कराने आए हैं श्रेयस अय्यर
  • 17 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 55 रन
  • श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 33.2 ओवर में 336 रन
  • 17वां ओवर कराने आए हैं मो. सिराज
  • 16 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 51 रन
  • वेलालेगा के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं लाहिरू कुमारा
  • वेलालागे को मो. शामी ने किया आउट, श्रीलंका का गिरा आठवां विकेट
  • 16वां ओवर कराने आए हैं मो. शामी
  • शनाका के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं रजिथा
  • श्रीलंका के लिए अभी का जरूरी रन रेट 9.74
  • श्रीलंका का गिरा सातवां विकेट, कप्तान शनाका हुए आउट
  • मात्र 11 रन बनाकर आउट हुए कप्तान शनाका, कुलदीप यादव ने किया आउट
  • श्रीलंकाई टीम के पूरे हुए 50 रन
  • 15वां ओवर कराने आए हैं कुलदीप यादव
  • 14 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 48 रन
  • 19 गेंदों पर मात्र 9 रन बनाकर खेल रहे हैं कप्तान शनाका
  • 14वां ओवर कराने आए हैं मो. सिराज
  • 13 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 46 रन
  • 13वां ओवर कराने आए हैं कुलदीप यादव
  • 12 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 40 रन
  • 40 रन पर गिर चुके हैं श्रीलंका के 6 विकेट
  • वेलालागे आए हैं नए बल्लेबाज
  • करुणारत्ने मात्र 1 रन बनाकर हुए आउट
  • श्रीलंका का गिरा छठा विकेट, करुणारत्ने हुए आउट
अपना छठा ओवर कराने आए हैं मो. सिराज, ले चुके हैं इस मैच में अभी तक 4 विकेट
अपना छठा ओवर कराने आए हैं मो. सिराज, ले चुके हैं इस मैच में अभी तक 4 विकेट
  • अपना छठा ओवर कराने आए हैं मो. सिराज, ले चुके हैं इस मैच में अभी तक 4 विकेट
  • 12वां ओवर कराने आए हैं मो. सिराज
  • मेडेन रहा 11 ओवर, 11 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 39 रन
  • 11वां ओवर कराने आए हैं कुलदीप यादव
  • 10 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 39 रन
  • हसरंगा के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं करुणारत्ने
  • श्रीलंका का गिरा 5वां विकेट, मो. सिराज ने हसरंगा को किया आउट
  • एक रन बनाकर आउट हुए वानिंदु हसरंगा
  • 10वां ओवर कराने आए हैं मो. सिराज
  • 9 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 37 रन
  • 9वां ओवर कराने आए हैं मो. शामी
  • श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 42 ओवर में 355 रन
  • 8 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 36 रन
  • नए बल्लेबाज आए हैं हसरंगा
  • मो. सिराज ने झटके तीन विकेट
  • नुवानीदू के रूप में गिरा श्रीलंका का चौथा विकेट, मो. सिराज से किया आउट
  • 8वां ओवर कराने आए है मो. सिराज
  • 7 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन
  • असालंका के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं शनाका
  • 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे असालंका
  • असालंका के रूप में गिरा श्रीलंका का तीसरा विकेट
  • 24 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं नुवानीदू
  • 7वां ओवर कराने आए हैं मो. शामी
  • 6 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन
  • छठा ओवर कराने आए हैं मो. सिराज
  • 5 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन
  • पांचवा ओवर कराने आए हैं मो. शामी
  • मेंडिस के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं असालंका
  • मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए मेंडिस
  • चौथा ओवर कराने आए हैं मो. सिराज
  • 3 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन
  • तीसरे ओवर के लिए गेंदबाजी कराने आएं हैं मो. शामी
  • 2 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन
  • आविष्का के बाद नए बल्लेबाज आए हैं कुशल मेंडिस
  • 1 रन बनाकर आउट हुए आविष्का
  • दूसरे ओवर को कराने आए हैं मो. सिराज
  • एक ओवर की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के श्रीलंका का स्कोर 6 रन
  • नुवानिदू ने पहले ओवर के तीसरी गेंद पर लगाया चौका
  • भारत की ओर से गेंदबाजी करने आए हैं मो. शामी
  • बल्लेबाजी करने आए हैं अविष्का और नुवानिदू
  • जीत के लिए श्रीलंका को बनाने होंगे 391 रन
 विराट और गिल ने खेली शानदार शतकीय पारी
विराट और गिल ने खेली शानदार शतकीय पारी
  • ब्रेक के बाद श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी शुरू
  • विराट कोहली ने 110 गेंदों में बनाएं नाबाद 166 रन
विराट कोहली ने 110 गेंदों में बनाएं नाबाद 166 रन
विराट कोहली ने 110 गेंदों में बनाएं नाबाद 166 रन
  • 50 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन
  • 50वें ओवर की पांचवें गेंद पर कोहली ने जड़ा छक्का
  • 108 गेंदों में 156 रन बनाकर खेल रहे हैं कोहली
  • 50वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने जड़ा छक्का
  • 50वां और अंतिम ओवर कराने आए हैं कुमारा
  • 49 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 372 रन
  • सूर्यकुमार के बाद नए बल्लेबाज आए हैं अक्षर पटेल
  • भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन
  • 4 गेंद पर मात्र 4 रन बनाकर कैच आउट हुए सूर्यकुमार यादव
  • 49वां ओवर कराने आए हैं रजिथा
  • 48 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 365 रन
  • केएल राहुल के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं सूर्यकुमार यादव
  • भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन
  • 6 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल
  • 48वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने लगाया चौका
  • 48वां ओवर कराने आए हैं कुमारा
  • 47 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 357 रन
  • 99 गेंदों पर 141 रन बनाकर खेल रहे हैं विराट कोहली
  • 47वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने लगाया चौका
  • 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने जड़ा एक और छक्का
  • 47वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने जड़ा छक्का
  • 47वां ओवर कराने आए हैं रजिथा
  • 11 चौके और 4 छक्के की मदद से विराट ने बनाए हैं 128 रन, कोहली की बल्लेबाजी जारी
  • 46 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 336 रन
  • श्रेयस अय्यर के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं केएल राहुल
  • 3 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 334 रन।
  • 32 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए श्रेयस अय्यर
  • 31 गेंदों पर 38 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं श्रेयस अय्यर
  • 94 गेंदों पर 126 रन बनाकर खेल रहे हैं विराट कोहली
  • 46वां ओवर कराने आए हैं कुमारा
  • 45 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 332 रन
  • 45वें ओवर की पांचवी गेंद पर कोहली ने लगाया चौका
  • 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ने जड़ा एक और छक्का
  • 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने जड़ा छक्का
वनडे करियर का विराट ने आज के इस मैच में लगाया 46वां शतक
वनडे करियर का विराट ने आज के इस मैच में लगाया 46वां शतक
  • वनडे करियर का विराट ने आज के इस मैच में लगाया 46वां शतक
  • 45वां ओवर कराने आए हैं करुणारत्ने
  • 89 गेंदों पर 108 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं कोहली
  • 44 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 313 रन
  • 44वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने जड़ा छक्का
  • 44वां ओवर कराने आए हैं रजिथा
  • 43 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 303 रन
  • 85 गेंदों में विराट ने जड़ा शानदार शतक
  • 84 गेंदों पर 99 रन बनाकर खेल रहे हैं कोहली
  • 52 गेंदों पर कोहली-श्रेयस के बीच 70 रनों की साझेदारी
  • 43वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस ने लगाया चौका
  • 43वां ओवर कराने आए हैं करुणारत्ने
  • 24 गेंदों पर 28 रन बनाकर पिच पर हैं श्रेयस अय्यर
  • 42 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 291 रन
  • 82 गेंदों पर 94 रन बनाकर खेल रहे हैं कोहली
  • 42वां ओवर कराने आए हैं हसरंगा
  • 41 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 285 रन
  • 41वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने जड़ा छक्का
  • 41वां ओवर को कराने आए हैं कुमारा
  • 40 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 274 रन
  • 40वें ओवर की तीसरी गेंद में कोहली ने लगाया चौका
  • 40वां ओवर कराने आए हैं हसरंगा
  • 39 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 264 रन
  • 39वां ओवर को कराने आए हैं कुमारा
  • 38 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 260 रन
  • 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं श्रेयस अय्यर
  • 38वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस ने जड़ा छक्का
  • 38वां ओवर को कराने आए हैं हसरंगा
  • 37 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 250 रन
  • 37वां ओवर को कराने आए हैं करुणारत्ने
  • 36 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 243 रन
  • 65 गेंदों में 71 रन बनाकर खेल रहे हैं विराट कोहली
  • 36वें ओवर की पहली गेंद पर विराट ने मारा चौका
  • 36वां ओवर को कराने आए हैं रजिथा
  • 35 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन
  • 35वां ओवर को कराने आए हैं करुणारत्ने
  • बल्लेबाजी करने आए हैं श्रेयस अय्यर
  • 34 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 228 रन
97 गेंदों पर 116 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल
97 गेंदों पर 116 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल
  • 97 गेंदों पर 116 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल
  • 34वां ओवर को कराने आए हैं रजिथा
  • 33 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 224 रन
  • 33वां ओवर को कराने आए हैं चामिका करुणरत्ने
  • 32 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 220 रन
  • 32वां ओवर को कराने आए हैं वांडरसे
  • 89 गेंदों पर शुभमन गिल ने जड़ा अपना शानदार शतक
IND VS SL| LIVE Updates: गिल के सामने घुटने टेके श्रीलंकाई गेंदबाज, जड़ा शानदार शतक
IND VS SL| LIVE Updates: गिल के सामने घुटने टेके श्रीलंकाई गेंदबाज, जड़ा शानदार शतक
  • विराट कोहली ने 48 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक
  • 31वें ओवर के चौथे गेंद पर भारत का 200 रन पूरा
  • 31वां ओवर को कराने आए हैं नुवानीदू
  • 30 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 193 रन
  • 44 गेंदों पर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं विराट कोहली
  • 30वां ओवर को कराने आए हैं वांडरसे
  • 29 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन
  • 83 गेंदों में 94 रन बनाकर पिच पर डटे हैं शुभमन गिल
  • 29वां ओवर को कराने आए हैं नुवानीदू
  • 28 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 174 रन
  • 28वां ओवर को कराने आए हैं हसरंगा
  • 27 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 168 रन
  • 27वां ओवर को कराने आए हैं दसुन शनाका
  • 26 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 161 रन
  • 26वां ओवर को कराने आए हैं हसरंगा
  • 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं विराट कोहली
IND VS SL| LIVE Updates: कोहली-गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
IND VS SL| LIVE Updates: कोहली-गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
  • 25 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन
  • 70 गेंदों में 73 रन बनाकर पिच पर डटे हैं शुभमन गिल
  • 25वें ओवर की पहली गेंद पर गिल ने लगाया चौका
  • 25वां ओवर को कराने आए हैं दसुन शनाका
  • 24 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 153 रन
  • भारत का 150 रन पूरा
  • 24वां ओवर को कराने आए हैं हसरंगा
  • 23 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 149 रन
  • 23वां ओवर को कराने आए हैं दसुन शनाका
  • 22 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 142 रन
  • 22वां ओवर को कराने आए हैं कुमारा
  • 21 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 136 रन
  • शुभमन गिल ने 21वें ओवर की तीसरी गेंद जड़ा छक्का
  • 21वां ओवर को कराने आए हैं वांडरसे
  • 17 गेंदों पर 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं विराट कोहली
  • 20 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 126 रन
  • 20वें ओवर की तीसरी गेंंद पर विराट ने लगाया चौका
  • 20 वां ओवर को कराने आए हैं कुमारा
  • 19 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 118 रन
  • 52 गेंदों पर शुभमन गिला ने पूरा किया अपना अर्द्धशतक
  • 19वां ओवर को कराने आए हैं वांडरसे
  • 18 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 113 रन
  • 18वां ओवर को कराने आए हैं चामिका करुणरत्ने
  • 17 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 111 रन
  • कोहली ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर लगाया एक और चौका
  • कोहली ने 11वे ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया चौका
  • 17वां ओवर को कराने आए हैं वांडरसे
  • 16 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन
  • विराट कोहली ने आते ही दूसरी गेंद पर लगाया चौका
  • बल्लेबाजी करने आए हैं विराट कोहली
  • रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट
  • करूणारत्ने की गेंद पर अविष्का को कैच थमा बैठे रोहित शर्मा
  • 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा हुए आउट
  • 16वां ओवर को कराने आए हैं चामिका करुणरत्ने
  • 15 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 91 रन
  • 15वां ओवर को कराने आए हैं वांडरसे
  • 14 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 88 रन
  • 14वां ओवर को कराने आए हैं चामिका करुणारत्ने
  • 13वें ओवर में भारत ने बनाए सिर्फ 1 रन
  • 13 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 86 रन
  • 37 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं रोहित शर्मा
  • 37 गेंदों में 43 रन बनाकर पिच पर डटे हैं शुभमन गिल
  • 13वां ओवर को कराने आए हैं हसरंगा
  • 12 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 85 रन
  • 12वां ओवर को कराने आए हैं वांडरसे
  • 11 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 79 रन
  • 11वां ओवर को कराने आए हैं हसरंगा
  • 10 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 75 रन
  • 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने लगाया चौका
  • 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा एक और छक्का
  • 10वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का
  • 10वां ओवर को कराने आए हैं कसुन रजिथा
  • 9 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 59 रन
  • 9वां ओवर को कराने आए हैं हसरंगा
  • 8 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 51 रन
  • 8वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया चौका
  • 21 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं रोहित शर्मा
  • 24 गेंदों में 30 रन बनाकर पिच पर डटे हैं शुभमन गिल
  • 8वां ओवर को कराने आए हैं कसुन रजिथा
  • 7 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 45 रन
  • 7वां ओवर कराने आए हैं हसरंगा
  • 6 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन
  • छठे ओवर में शुभमन गिल ने मारे लगातार चार चौके
  • छठे ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने लगाया एक और चौका
  • छठे ओवर की पांचवी गेंद पर शुभमन गिल ने लगाया एक और चौका
  • छठे ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने लगाया एक और चौका
  • छठे ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने लगाया चौका
  • छठे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का
  • छठा ओवर को कराने आए हैं लाहिरू कुमारा
  • 5 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन
  • 5वें ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने लगाया एक और चौका
  • 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने लगाया चौका
  • 5वां ओवर को कराने आए हैं कसुन रजिथा
  • चौथे ओवर में भारत के खाते में आए कुल 6 रन।
  • चार ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन
  • शुभमन गिल ने चौथे ओवर के दूसरे गेंद पर लगाया चौका
  • चौथा ओवर को कराने आए हैं लाहिरू कुमारा
  • तीन ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 5 रन
  • तीसरा ओवर कराने आए हैं कसुन रजिथा
  • दूसरे ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 रन।
  • दूसरा ओवर कराने आए हैं लाहिरू कुमारा
  • पहला ओवर रहा मेडेन, श्रीलंका की नजरिए से अच्छी शुरुआत
  • बल्लेबाजी करने आए हैं कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल
  • पहले ओवर के लिए गेंदबाजी करने आए हैं कसुन रजिथा
  • तिरुवंतपुरम में यह तीसरा और वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला हो रहा है।
  • इस मैच में वाशिंगटन सुंदर और सूर्य कुमार यादव को मौका मिला है।

IND VS SL| LIVE Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, महेश थिक्षणा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे/ दिलशान मधुशंका, चामिका करुणारत्ने

मैच का लाइव अपडेट समाप्त

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here