IND vs SA T20 Live Updates: साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, डेविड मिलर और एडन मार्करम ने खेली शानदार पारी

0
332
IND vs SA T20 Live Updates
IND vs SA T20 Live Updates: साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता मैच

IND vs SA T20 Live Updates: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच आज रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में बड़ी जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ने जहां नीदरलैंड के खिलाफ 56 रन से जीत दर्ज की, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को 104 रनों से हरा दिया। वही आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार बॉलिंग करते हुए भारत के 5 मेन बैट्समैन को आउट कर दिया है। जिसमें लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने अकेले 4 विकेट लिए है जिसमें रोहित, राहुल, पांड्या और कोहली का नाम शामिल है। वहीं अक्षर पटेल की जगह खेल रहे दीपक हुड्डा का विकेट नॉर्त्जे (Anrich Nortje) ने लिया।

IND vs SA T20 Live Updates……. साउथ अफ्रीका की टीम कर रही है बैटिंग

  • साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता मैच
  • 20वें ओवर के चौथे गेंद पर डेविड मिलर ने जड़ा चौका
  • 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड मिलर ने जड़ा चौका
  • 3 गेंदों में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 1 रन
  • 4 गेंदों में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 5 रन
  • 6 गेंदों में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 6 रन
  • आखिरी और 20वां ओवर कराने आए हैं भुवनेश्वर कुमार

19 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन

  • डेविड मिलर ने 40 गेंदों पर अपना अर्ध शतक किया पूरा
  • 19वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने जड़ा चौका
  • 19वां ओवर कराने आए हैं मो. शमी

18 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन

  • बैंटिग करने आए हैं वेन पार्नेल
  • ट्रिस्टन स्टब्स 6 गेंदों पर बनाए 6 रन
  • 18वें ओवर के चौथे गेंद पर आउट हुए ट्रिस्टन स्टब्स
  • 18वें ओवर की तीन गेंदों में बन चुके हैं 13 रन
  • 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर भी डेविड मिलर ने जड़ा छक्का
  • 18वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने जड़ा छक्का
  • 18वें ओवर को कराने के लिए आए हैं आर. अश्विन

17 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन

  • 19 गेंदों में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 25 रन
  • 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा चौका
  • एडन मार्करम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं ट्रिस्टन स्टब्स
  • 17वां ओवर कराने आए हैं अर्शदीप सिंह

16 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन

  • 16वें ओवर में आए कुल 7 रन
  • 4 विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका ने बनाए 100 रन, खेल जारी
  • 14 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए एडन मार्करम
  • हार्दिक पांड्या ने एडन मार्करम को किया आउट, साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा
  • 31 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं डेविड मिलर
  • 16वां ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या

15 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन

  • 15वें ओवर में आए कुल 10 रन
  • 38 गेंदों पर अपना अर्ध शतक पूरा करके खेल रहे हैं एडन मार्करम
  • 15वें ओवर के चौथे गेंद पर एडन मार्करम ने जड़ा चौका
  • 15वां ओवर कराने आए हैं अर्शदीप सिंह

14 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन

  • 14वें ओवर में 2 छक्के के साथ बनें 17 रन
  • 14वें ओवर की आखिरी गेंद में एडन मार्करम ने जड़ा छक्का
  • 14वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने जड़ा छक्का
  • 14वें ओवर को कराने के लिए आए हैं आर. अश्विन

13 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन

  • साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 44 गेंद में चाहिए 67 रन
  • 13वां ओवर करा रहे हैं मो. शमी

12 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन

  • 12वें ओवर में आए 9 रन
  • 12वें ओवर के दूसरे गेंद पर एडन मार्करम ने जड़ा चौका
  • 12वें ओवर को कराने के लिए आए हैं आर. अश्विन

11 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन

  • 11वें ओवर के आखिरी गेंद पर बाई के रूप में लिया चार रन
  • 11वें ओवर के चौथे गेंद पर डेविड मिलर ने मारा चौका
  • 11वें ओवर के दूसरे गेंद पर एडन मार्करम ने जड़ा चौका
  • 11वां ओवर कराने आए हैं हार्दिक पांड्या
  • साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 60 गेंदों में 94 रन

10 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन

  • 9वें ओवर में आए केवल 2 रन
  • 10वें ओवर को कराने के लिए आए हैं आर. अश्विन

9 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 35 रन

  • 22 गेंदों पर 20 रन बनाकर पीच पर डटे हुए हैं एडन मार्करम
  • 9वें ओवर को कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या

8 ओवर की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 33 रन

  • 76 गेंदों पर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 102 रन
  • 8वें ओवर को कराने के लिए आए हैं मो. शमी

7 ओवर की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 32 रन

  • 80 गेंदों में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 108 रन
  • 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं एडन मार्करम
  • 7वां ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या

6 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 24 रन

  • बैटिंग करने के लिए आए हैं डेविड मिलर
  • मो. शमी ने टेम्बा बवुमा को किया आउट
  • 6ठें ओवर को कराने के लिए आए हैं मो. शमी

5 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 21 रन

  • 5वें ओवर के लास्ट गेंद पर टेम्बा बवुमा ने जड़ा छक्का
  • 5वें ओवर में आए 8 रन
  • 5वें ओवर को कराने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार

4 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 13 रन

  • चौथे ओवर को कराने के लिए आए हैं अर्शदीप सिंह

2 विकेट के नुकसान पर 3 ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए 9 रन

  • क्रीज पर एडन मार्करम और टेम्बा बवुमा पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

2 विकेट के नुकसान पर 2 ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए 7 रन

  • अर्शदीप ने राइली रूसो को भी किया आउट
  • अर्शदीप ने क्विंटन डी कॉक को किया आउट
  • पहले ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए 3 रन

भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 134 रन का टार्गेट

  • केएल राहुल- 9 रन बनाकर आउट
  • रोहित शर्मा – 15 रन बनाकर आउट
  • विराट कोहली- 12 रन बनाकर आउट
  • हार्दिक पांड्या- 2 रन बनाकर आउट
  • अक्षर पटेल -बिना खाता खोले ही आउट
  • दिनेश कार्तिक – 6 रन बनाकर आउट
  • आर. अश्विन 11 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट
  • सूर्यकुमार यादव 40 गेंदों पर 68 रन बनाकर हुए आउट
  • शून्य रन पर मो. शमी भी हुए आउट

सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया

  • कार्तिक 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं मुश्किल पिच पर सूर्या ने अर्धशतक जड़ दिया है। सूर्या-कार्तिक की जोड़ी अभी भारत के लिए उम्मीद बन रही थी। लेकिन कार्तिक आउट हो गए हैं।
  • भारत ने 12 ओवर पर 73 रन बनाएं।
  • दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव मैदान में अभी खेल रहे हैं।
  • 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 60 रन है।

50 रन के अंदर 5 विकेट, हार्दिक को भी एनगिडी ने पवेलियन भेजा, एनगिडी ने लिए भारत के 4 वीकेट

  • हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
  • अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा टीम के लिए खेल रहे थे। लेकिन वह बिना खाता खोले ही पवेलियल लौट गए।

लुंगी एनगिडी की गेंद पर विराट कोहली भी आउट

  • टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर कहर बनकर टूटे हैं लुंगी एनगिडी, एनगिडी की गेंद पर भारत के गिरे 3 विकेट। विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए।
  • विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आ गए हैं।
  • भारत ने दो विकेट गंवाकर 33 रन बनाएं।

एनगिडी की गेंद पर भारत ने एक ओवर में 2 विकेट गंवाए

  • एनगिडी की गेंद पर रोहित के बाद राहुल भी आउट हो गए हैं। एनगिडी ने एक ही ओवर में दो विकेट ले लिए। राहुल ने 14 गेंद में 9 रन बनाएं। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट, एनगिडी ने अपनी ही गेंद पर रोहित का कैच पकड़ा।
  • भारत का स्कोर चार ओवर में 21 रन।
  • रोहित शर्मा और केएल राहुल ने छक्के के साथ खोला खाता। 3 ओवर में भारत ने 14 रन बनाए।
  • केएल राहुल ने अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला छक्का मारा है। पिछले 2 मैचों में फ्लोप रहने के बाद इस मैच से उनसे काफी उम्मीदें लगाई जा रही है।
  • रबाड़ा की गेंदबाजी में फंसते- फंसते बचे राहुल, होने वाला था कैच।
  • टीम इंडिया पहले ओवर में एक भी रन नहीं बना पाई है।
  • टीम में एक बदलाव हुआ है, अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को टीम में जगह मिली है।
  • टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। मैदान में पहले रोहित-राहुल की जोड़ी उतर चुकी है।
  • भारतीय टीम ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
IND vs SA T20 Live Updates
IND vs SA T20 Live Updates

IND vs SA T20 Live Updates: मैच कब और कहां देख सकते हैं?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर-12 मैच आज रविवार 30 अक्टूबर को पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच शाम 4.30 बजे शुरू हो गया है। टॉस आधे घंटे पहले किया गया। भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है, जहां विभिन्न भाषाओं में कमेंट्री सुनी जा सकती है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney Plus Hotstar ऐप पर देखी जा सकती है।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।

टीम अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसो, एडन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नारखिया, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, मार्को हेंड्रिक्स, रेजा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच किसका वजन ज्यादा है? आइए इस पर एक नजर डालते हैं। बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने अब तक टूर्नामेंट में दो-दो मैच खेले हैं। भारत ने अपने दोनों मैच जीते हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उसे बड़ी जीत मिली थी। इस टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही अच्छी फॉर्म में हैं। भारत की तेज गेंदबाजी भी लाजवाब है। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भी अपने सामने टीम के बल्लेबाज से 9 रन लिए हैं। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से हराया था।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here