IND vs NED T20: भारत के सामने नीदरलैंड्स ने टेके घुटने, 56 रनों से जीती टीम इंडिया

0
245
IND vs NED T20 Live: भारत के सामने नीदरलैंड्स ने टेके घुटने, 56 रनों से जीती टीम इंडिया
IND vs NED T20 Live: भारत के सामने नीदरलैंड्स ने टेके घुटने, 56 रनों से जीती टीम इंडिया

IND vs NED T20 Live: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में जोरदार शुरुआत की है। पहले मैच में पाकिस्तान को हराया। टीम इंडिया ने आज गुरुवार को दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही नीदरलैंड्स की शुरुआत निराशाजनक रही थी। उन्हें पहले मैच में बांग्लादेश से 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर उन्हें आज के मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। आज के इस मैच में भारत ने टॉस जीता थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

IND vs NED T20 Live Updates….

  • भारत की तरफ से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह को भी 2-2 विकेट मिले हैं।
  • नीदरलैंड्स की टीम इस मैच में सिर्फ 123 रन ही बना पाई है।
  • फिलहाल 13 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 64 रन है।
  • नीदरलैंड्स को 44 बॉल में 117 रनों की जरूरत है।
  • 13वें ओवर की अश्विन की चैथी गेंद पर टॉम कूपर आउट हो गए हैं। दीपक हुड्डा के हाथों कैच किया गया है।
  • 13वें ओवर की पहली गेंद पर कॉलिन एकरमैन को अक्षर के हाथों कैच कराया। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कॉलिन एकरमैन आउट हो गए हैं। चोथा झटका लगा है।
  • लीडे 23 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अक्षर ने 2 और भुवनेश्वर को 1 विकेट मिला है।
  • अक्षर पटेल ने लीडे को आउट करके नीदरलैंड को तीसरा झटका दिया है। 
  • 10 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 51 रन है।
  • 5वें ओवर में 20 के स्कोर पर नीदरलैंड को दूसरा झटका लगा है। अक्षर पटेल ने मैक्स ओडॉड को क्लीन बोल्ड कर दिया है।
  •  3 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर एक विकेट पर 11 रन है।
  •  नीदरलैंड को बड़ा झटका, तीसरे ओवर में 11 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने विक्रमजीत सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया है।
  •  नीदरलैंड की टीम अब बैटिंग के लिए मैदान में उतर गई है।

भारत ने नीदरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा

  • टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 53, विराट कोहली ने नाबाद 62 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली है।
  • भारत ने नीदरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 179 रन बनाएं।
  • 18 ओवर के बाद भारत 154/2 पर खेल रहा है।
  • 17 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए हैं। 
  • विराट कोहली 38 गेंदों में 51 रन और सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
  • भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ जाएगी।
IND vs NED T20 Live
IND vs NED T20 Live
  •  रोहित शर्मा 39 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें फ्रेड क्लासेन ने एकरमैन के हाथों कैच कराया। रोहित ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।
  • 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 78 रन है।
  • कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 29वां अर्धशतक जड़ा।
  • तीसरे ओवर में 11 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। वान मीकेरन ने राहुल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। 

पेज अपडेट जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here