IPL 2021: Mumbai Indians का सामना Kolkata Knight Riders से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
388
MI vs KKR
IPL 2021 : Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders

IPL 2021 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। आज गुरूवार को Mumbai Indians और Kolkata Knight Riders के बीच 34वां मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम छठें स्थान पर है। ऐसे में आज का मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने वाला है।

मुंबई इंडियंस के टीम को यह मुकाबला जीत कर टॉप चार में बने रहना होगा। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को आपना दमखम दिखा के आगे बढ़ना होगा। मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में हार मिली थी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस चरण का आगाज जीत के साथ किया है। कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों लय में है। ऐसे में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराने के लिए मुंबई इंडियंस को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहें 4 apps

पिछले मैच में रोहित शर्मा की कमी टीम को बहुत खली थी। इस मैच में रोहित अपनी वापसी से टीम को जीत के राह पर ले जाने की कोशिश करेंगे। आज का मुकाबला काफी मजेदार होने वाला है। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है।

दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो ये टीमें कुल 28 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान मुंबई का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई की टीम कोलकाता के खिलाफ 22 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं केवल छह मैचों में ही कोलकाता को जीत मिली है। 78 प्रतिशत से अधिक मैच मुंबई ने अपने नाम किए हैं। कोलकाता केवल 22 प्रतिशत मैचों को ही अपने नाम कर पाई है।

दोनें टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट ।

कोलकाता नाइटराइडर्स – इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन।

दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम साइफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउदी।

मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, रुश कलारिया, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

IPL 2021: Punjab Kings के हार के बाद भी सलामी बल्लेबाजों ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here