फीफा वर्ल्ड कप के रंगारंग उद्धाटन समारोह में जिस एक चेहरे पर सबकी नजरें थी, वो थी रूसी सुंदरी विक्टोरिया लॉपरेवा । रेड ड्रेस में इस सुंदर रूसी बाला ने अपने खास ग्लैमरस अंदाज में सबका ध्यान खींचा । टीवी चैनल के कैमरे भी घूम-फिरकर इस पर टिक रहे थे । क्या आप जानते हैं कि यह सुंदरी आखिर कौन है ? इस सुंदरी का नाम है विक्टोरिया लॉपरेवा  और ये फीफा वर्ल्ड कप की एंबैस़डर है ।  लॉपरेवा को जब से वर्ल्ड कप का एंबैसेडर घोषित किया गया है, तब से इंटरनेट पर उसकी तस्वीरों को दुनिया भर में तलाशा जा रहा है । सोशल मीडिया पर लॉपरेवा के फॉलोअर्स की संख्या एक  मिलियन से ज्यादा पहुंच चुकी है ।Victoria Lopyreva

लॉपरेवा को ‘वर्ल्ड कप गर्ल’ बनवाने में रूस के राष्ट्रपति की विशेष रूचि रही है । लॉपरेवा 2003 में मिस रूस का खिताब जीत चुकी है ।  वो मॉडल और टीवी होस्ट भी है । वर्ल्ड कप के दौरान यह खूबसूरत बाला लोगों के बीच हेल्दी लाइफ स्टाइल के टिप्स देती दिखेंगी और साथ हीं कई इवेंट्स की होस्ट भी होगी । विक्टोरिया का शुरु में फुटबॉल से कोई लगाव नहीं था, लेकिन वर्ष 2007 में उसे रूस के एक टीवी शो ‘फुटबॉल नाइट’ में को-प्रजेंटर के रुप में काम करने का मौका मिला । उसके बाद तो जैसे वो फुटबॉल की दीवानी हो गई ।Victoria Lopyreva

34 वर्षीय विक्टोरिया बिजनस ऐडमिनस्ट्रेशन में ग्रैजुएट है और टीवी शो की एंकरिंग करने से पहले वो मॉडलिंग करती थी।  रूस में तो चर्चा है कि विक्टोरिया लॉपरेवा को वर्ल्ड कप गर्ल बनवाने के पीछे राष्ट्रपति पुतिन का हाथ है । पुतिन ने उसे टीवी पर फुटबॉल शो की एंकरिंग करते देखा था । जब रूस में वर्ल्ड कप गर्ल की तलाश शुरु हुई तो राष्ट्रपति पुतिन ने फौरन लॉपरेवा के नाम की सिफारिश कर दी । विक्टोरिया लॉपरेवा भी पुतिन की जबरदस्त फैन है ।  राष्ट्रति चुनाव के समय उसने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को पुतिन को वोट देने की अपील तक की थी ।

विक्टोरिया लॉपरेवा  मेसी के खेल कौशल की दीवानी है । लेकिन उसका दिल नेमार और पॉल पोग्बा के लिए धड़कता है । दोनों खिलाड़ियों को वो स्टाइलिश मानती है और दोनों का ड्रेस सेंस भी इस फुटबॉल गर्ल को खूब भाता है । वैसे पुतिन ने अगर  लॉपरेवा को वर्ल्ड कप गर्ल बनाया है तो उनकी पसंद की दाद दी  जानी चाहिए क्योंकि रूस के सर्द भरे मौसम में लॉपरेवा की खूबसबरती और उसका ग्लैमरस अंदाज दर्शकों में एक नई गर्मी पैदा करने के लिए काफी होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here