दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने के बाद मार दिए गए राइफलमैन औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन फरवरी को जम्मू दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

बता दें राइफलमैन औरंगजेब को 14 जून, 2018 में कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा कर बर्बरता से मार दिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। शहादत के बाद उनके परिवार के प्रति पूरे देश में सहानुभूति की लहर दौड़ गई थी।

सूत्रों के अनुसार शहीद औरंगजेब का परिवार पुंछ जिले में रहता है। उनके पिता मोहम्मद हनीफ भी पूर्व सैनिक हैं और पूरे परिवार आतंकवाद से लड़ने और देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा है।

मोहम्मद हनीफ से भाजपा के नेता मिल चुके हैं और उन्हें पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दे चुके हैं। उनका नाम स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पास भेजा गया है।

भाजपा नेताओं की माने तो मोहम्मद हनीफ के भाजपा में शामिल होने से राजोरी और पुंछ जिले में भाजपा और मजबूत होगी। उनके अलावा और कई प्रमुख लोग भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here