Chhattisgarh Election 2023: CM भूपेश बघेल ने कांग्रेस का घोषणापत्र किया जारी, यहां पढ़िए कांग्रेस के सभी वादे

0
145

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में भाजपा के बाद अब काँग्रेस पार्टी ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजनांद गांव में आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता वहां मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र को ‘भरोसे का घोषणापत्र’ नाम दिया है ।

Chhattisgarh Election 2023 : कांग्रेस ने किए कई ऐलान

1 कांग्रेस ने फिर किया किसानों का कर्ज माफ करने का वादा।
2 सभी किसानों को अब धान का 3200 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा।
3 किसानों को तेंदुपत्ते के प्रति बोरे के लिए 6000 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही 4000 रुपये वार्षिक बोनस के तौर पर देने का वादा किया है।
4 किसानों से 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान की जगह,अब कांग्रेस पार्टी ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का वादा किया है।
5 दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली स्कीम की सफलता को देखते हुए अब कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है।
6 राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में किन्डर गार्डन (केजी) से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी ) तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। बता दें, इसमें डिप्लोमा, इंजीनियरिंग , मेडिकल और आईटीआई के छात्रों को भी शामिल किया गया है।
7 भूमिहीनों को अब 10000 रुपये दिए जाएंगे। पहले इन्हें 7000 दिए जाते थे।
8 लघु वनोपजों पर एमएसपी के अलावा 10 रुपये प्रति किलो देने का वादा किया।
9 कांग्रेस ने गरीबों को घर देने का वादा किया है। 17.5 लोगों को इस आवास योजना का लाभ मिलेगा।
10 रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) पर 500 रुपये की सब्सिडी का वादा किया।

बता दें, छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के चुनाव 7 नवम्बर को होंगे और दूसरे चरण के चुनाव 17 नवम्बर को होंगे। चुनाव के नतीजे 3 दिसम्बर को आएंगे।

यह भी पढ़ें:

“कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा”, ऐप घोटाले को लेकर PM Modi ने बघेल सरकार पर साधा निशाना

Rajasthan Polls: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 58 उम्मीदवारों को दिया मौका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here