Punjab News: एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ रहा था आलीशान मकान, टूटने से बचाने के लिए पंजाब किसान ने लगाई ‘जुगाड़ टेक्नोलॉजी’

अपने सपनों का घर किसान टूटता हुआ देखना नहीं चाहता था। उसे बचाने के लिए किसान ने घर को शिफ्ट कराने का फैसला कर लिया। अब इस घर को मौजूदा जगह से 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है।

0
216
Punjab News: एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ रहा था आलीशान मकान, टूटने से बचाने के लिए पंजाब किसान ने लगाई 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी'
Punjab News: एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ रहा था आलीशान मकान, टूटने से बचाने के लिए पंजाब किसान ने लगाई 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी'

Punjab News: पंजाब के संगरूर जिले का घर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ये घर किसान सुखविंदर सिंह का है जिन्होंने अपना घर बचाने के लिए ऐसी तकनीक अपनाई है। जिसे देख कर कोई हैरान रह गया। सुखविंद सिंह अपने दो मंजिला आलीशान घर को 500 फीट दूर शिफ्ट करवा रहे हैं। यह बात जानने में कुछ अजीब है ना कि कोई घर भला कैसे एक जगह से दूसरी जगह जा सकता है, लेकिन ये बिल्कुल सही है। सुखविंद सिंह अपना घर टूटने से बचाने के लिए लाखों खर्च करके उसे दूसरी जगह शिफ्ट करवा रहे हैं।

Punjab News: एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ रहा था आलीशान मकान, टूटने से बचाने के लिए पंजाब किसान ने लगाई 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी'
Punjab News

दरअसल, किसान का आलीशान घर एक्सप्रेस-वे के रास्ते में आ रहा था जिसे वो टूटने नहीं देना चाहता इसलिए किसान ने जुगाड़ की तकनीक से इस काम को अंजाम दिया। बता दें कि पूरे देश में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हाईवे बनाए जा रहे हैं। जिसके तहत पंजाब के संगरूर जिले के गांव रोशनावाल से दिल्ली-जम्मू-कटरा के लिए भी एक एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। इस हाईवे के रास्ते आने वाली जमीनों को सरकार अधिग्रहण कर रही है।

रोशनवाला गांव के रहने वाले कारोबारी और किसान सुखविंदर सिंह की ढाई एकड़ जमीन भी प्रोजेक्ट में आने के चलते अधिग्रहण की गई है। इसके लिए सरकार ने सुखविंदर को मुआवजा भी दिया है, लेकिन सुखविंदर सिंह जमीन पर बना घर भी प्रोजेक्ट के रडार में आने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई।

अपने सपनों का घर किसान टूटता हुआ देखना नहीं चाहता था। उसे बचाने के लिए किसान ने घर को शिफ्ट कराने का फैसला कर लिया। अब इस घर को मौजूदा जगह से 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है। घर को शिफ्ट करने के लिए लिफ्टिंग तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।

Punjab News: एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ रहा था आलीशान मकान, टूटने से बचाने के लिए पंजाब किसान ने लगाई 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी'
Punjab News

Punjab News: 3 साल में बनकर तैयार हुआ था आलीशान घर

मकान के मालिक सुखविंद सिंह का कहना है कि उन्होंने 2017 में इस घर को बनवाने का काम शुरू करवाया था। जो साल 2019 में बनकर पूरा हुआ। इस घर को बनवाने में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हुए थे। अब इस घर के टूटने के बाद दूबारा घर बनवाना हमारे लिए ठीक नहीं है। ऐसे में घर मलिक ने इसी घर को शिफ्ट कराने का फैसला कर लिया है।

मकान मालिक सुखविंदर ने आगे बताया कि मुझे पता था कि बड़े-बड़े घरों को भी एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है। मेरे दोस्त के घर की लिफ्टिंग का काम चल रहा था, उन्हीं लोगों से मैंने अपने घर को शिफ्ट करने की बात कही। ठेकेदार मोहम्मद शाहिद ने घर को शिफ्ट करने का जिम्मा लिया है। सुखविंदर सिंह का कहना है कि इस घर को शिफ्ट कराने में 40 लाख रुपये खर्चा होना है।

Punjab News: एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ रहा था आलीशान मकान, टूटने से बचाने के लिए पंजाब किसान ने लगाई 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी'
Punjab News

Punjab News: हर रोज 10 फीट खिसकाया जा रहा घर

इस आलीशान घर को शिफ्ट कराने की जिम्मेदारी ठेकेदार मोहम्मद शाहिद को दी गई है। उनका कहना है कि घर बहुत बड़ा और आलीशान है। घर में लकड़ी का काम हुआ है, जिसके चलते घर शिफ्ट करना चुनौती भरा है। बहुत बड़े एरिया में बने इस दो मंजिला घर की दीवारों पर दरार ना आए और घर के फर्नीचर को नुकसान ना हो, इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

घर को अपनी मूल जगह से 500 फीट दूर शिफ्ट किया जाना है। हर रोज घर को 10 फीट खिसकाया जा रहा है। बीते 2 महीने में 250 फीट तक घर को शिफ्ट किया जा चुका है। अब 250 फीट और शिफ्ट करना बाकी है। 60 फीट के करीब घर को रास्ते पर मोड़ना भी है, तब जाकर यह घर हाइवे के रडार से बहार हो सकेगा। आने वाले दिनों में घर को पूरी तरह शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Punjab News: एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ रहा था आलीशान मकान, टूटने से बचाने के लिए पंजाब किसान ने लगाई 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी'
Punjab News

Punjab News: गाड़ी के जैक लगाकर उठाया जा रहा घर

ठेकेदार मोहम्मद शाहिद ने बताया कि घर को शिफ्ट करने के लिए गाड़ी के जैक, लोहे की पटरियों और अन्य सामान का यूज किया जा रहा है। घर को जमीन से कई फीट ऊंचा उठाया गया है। जैक को पूरे मकान के चारों और लगाया गया है। जिसके चलते यह घर हर रोज 10 फीट तक सरकाया जाता है।

ठेकेदार का कहना है कि वो अपने पिता के साथ घर लिफ्टिंग का काम करता है। हमने पहले भी कई घर लिफ्ट किए हैं लेकिन वो 10-15 फीट तक ही किए थे। मगर इस घर को 500 फीट शिफ्ट करना है। जिसमें से आधी दूरी हमने तय कर ली है, आधी बाकी है। जिसे दो-ढ़ाई महीने में पूरा कर लिया जाएगा। मोहम्मद शाहिद कहते हैं कि घर को शिफ्ट करने में बहुत मजदूरों की जरूरत पढ़ती है जो सबसे बड़ा चैलेंज है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here