Physical Hearing की मांग को लेकर Supreme Court में हस्तक्षेप याचिका दाखिल, 6 दिसंबर को होगी सुनवाई

0
257
Supreme Court
Supreme Court

SCBA के 114 वकीलों ने कोर्ट में पूर्ण रूप से फिजिकल हियरिंग की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है। आज मामले की जल्द सुनवाई की मांग के दौरान Supreme Court ने कहा कि इस मामले पर आपका बार भी दो भागों में बटा हुआ है। हालांकि कोर्ट इस अर्जी की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। अब इस मामले पर सुनवाई अन्य मामलों के साथ 6 दिसंबर को होगी।

सुनवाई फिजकिल की जाने की मांग

याचिका में सोमवार से शुक्रवार सभी दिनों में मामलो की सुनवाई फिजिकल की जाने की मांग की है। याचिका के मुताबिक मामलों की सुनवाई पक्षकारों के सामने खुली अदालत में होनी चाहिए लेकिन महामारी की आड़ लेकर कुछ लोगों द्वारा फिजिकल हियरिंग का विरोध किया जा रहा है। याचिका के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली सुनवाई में कई वकील सहजता से अपना पक्ष नहीं रख पाते हैं क्‍योंकि कई बार VC में तकनीकी समस्याएं आ जाती है। तकनीकी समस्या की वजह से सुनवाई के दौरान कई और परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

इसे भी पढ़ें Supreme Court कल PG मेडिकल प्रवेश में OBC और EWS आरक्षण के मामले में सुनवाई करेगा

सोशल मीडिया पर Fake और Hate न्यूज फैलाने वालों की बढ़ सकती है मुसीबत, Supreme Court 3 दिसंबर को करेगा सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here