Shahjahanpur Court में हुई वकील की हत्या, Akhilesh Yadav ने कहा- ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में ‘नंबर वन’ हो गया है UP

0
543
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

Shahjahanpur Court में सोमवार को एक वकील की हत्या कर दी गयी। अपराधियों ने कोर्ट परिसर के अंदर जाकर घटना को अंजाम दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर जबतक लोग वहां पहुंचते हत्यारें घटनास्थल से भाग गए। घटना दोपहर के 12 बजे हुई। मृतक वकील की पहचान जलालाबाद निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि शाहजहाँपुर में कोर्ट में ही एक वकील की सरेआम हत्या ने ‘एनकाउंटर सरकार’ के झूठे प्रचार का सच जनता के सामने लाकर रख दिया है। भाजपा सरकार में उप्र ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में ‘नंबर वन’ हो गया है।

घटना शर्मनाक: मायावती

बसपा नेता मायावती ने ट्वीट किया कि यूपी के जिला शाहजहाँपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो यहाँ की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है। अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे।

Kashmir हिंसा को लेकर तेजस्वी,चिराग ने बोला हमला, बोलें नीतीश कुमार- ‘…हम इस बात को लेकर वहां अलर्ट कर रहे हैं’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here