Zomato ने अपने QR में दिखाया शुद्ध घाटा, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

0
1554
Zomato Memes
Zomato Memes

Zomato का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध घाटा और बढ़ गया है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप की दिग्गज कंपनी जोमैटो ने बुधवार को 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए अपने परिणाम पेश किए। इसमें बताया गया है कि कंपनी (Zomato Net Loss Widens) का शुद्ध घाटा बढ़कर 434.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 229.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वहीं कंपनी की तिमाही के दौरान एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 1,024.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 426 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजार में Zomato की स्थिति

जोमैटो का जब भी QR (Quarter Result) सामने आता है लोगों को घाटा ही नजर आता है। इसमें निवेश करने वालों को भी घाटा का सामना करना पड़ रहा है। तिमाही रिपोर्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सुबह से ही #Zomato ट्रेंड हो रहा है और यूजर जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।

यहां देखें मीम्स

लोग खाना कहां ज्यादा ऑर्डर कर रहे हैं..

ये क्या हो गया…

मुनाफा का कब दिखाओगे..?

शांति ..एक दम शांति..

उम्मीद की किरण..

https://twitter.com/Priyank74578673/status/1458651077457297410

निवेशकों का हाल..

आंख बंद कर लो..

यह भी पढ़ें:

Zomato ने अपने ग्राहक को कहा- “थोड़ी बहुत हिंदी सभी को आनी चाहिए”, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Reject_Zomato

GST Council की बैठक में कई अहम फैसले, Swiggy, Zomato से खाना मंगाना पड़ सकता है महंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here