उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय एक्शन में हैं। योगी यूपी की हाड़ कंपाने वाली ठंड में वाराणसी दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री घूम कर निर्माणधीन कामों का जायजा ले रहे हैं। साथ ही इस ठंड के मौसम में रैन बसेरों का हाल भी जानने के लिए मैदागिन स्थित टाउन हॉल पहुंचे।

योगी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर परियोजना का जायजा लिया। साथ ही युद्ध स्तर पर काम को पूरा करने का आदेश दिया है। बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर परियोजना नरेंद्र मोदी का सपना है। इसलिए योगी इस काम को युद्ध स्तर पर खत्म करने के लिए कह रह हैं।

yogi

काम का जायजा लेने से पहले योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अभियंताओं से कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली

मुख्यमंत्री ने मैदागिन स्थित टाउन हॉल में बनाये गए रैन बसेरे के निवासियों को कम्बल वितरित किए तथा उनसे रैन बसेरे की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली। रैन बसेरे की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में इसके निवासियों ने संतोष जताया।

yogi 2

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि शीतलहर में खुले आसमान के नीचे कोई न सोए। ऐसे लोगों को तत्काल रैन बसेरों में शिफ्ट कराया जाए। उन्होंने शहर में स्थापित अन्य रैन बसेरों के विषय में भी जानकारी ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने टाउन हॉल में 2331.00 लाख रुपए लागत से स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत निर्माणाधीन पार्क एवं भूमिगत पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। मौके पर 40 फीसदी कार्य पूर्ण मिला। उन्होंने भूमिगत पार्किंग कार्य को सितम्बर, 2021 तक पूरा कराए जाने के निर्देश दिए।

yogi 1

वाराणसी दौरे पर योगी आदित्यनाथ के साथ पर्यटन राज्य मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजुद रहे।

बता दें कि देश में उत्तरप्रदेश सबसे बड़ा राज्य है यहां पर ठंड भी अधिक पड़ती है। इस मौसम में बेघर लोग सड़कों पर सोने के लिए मजबूर हो जाते हैं इस बात को मद्दे नजर रखते हुए योगी ने ठंड के मौसम में रैन बसेरों का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here