एक पत्थरबाज को अपने गाड़ी के बोनट पर बांधकर चर्चा में आए मेजर गोगोई इस बार एक लड़की को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लड़की को लेकर उनके ऊपर पुलिसिया जांच भी चल रही है। हालांकि इस केस में लड़की का बयान आ गया है। दरअसल, मेजर गोगोई को बुधवार को तब हिरासत में ले लिया गया था, जब वे एक युवती के साथ किसी होटल में घुसने की कोशिश कर रहे थे जहां उनकी होटल स्टाफ के साथ कहासुनी हो गई थी जिसके बाद वे हिरासत में ले लिए गए। इस मामले में लड़की की मां का आरोप है कि मेजर पहले भी महिला के घर में बेवजह कई बार घुस चुके थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मेजर गोगोई उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे।

वहीं अब लड़की का बयान भी सामने आ चुका है। मेजर लीतुल गोगोई जिस महिला को अपने साथ होटेल ले जा रहे थे, उसने न्यायिक मैजिस्ट्रेट के सामने बताया कि वह मेजर की फेसबुक फ्रेंड है और वह अपनी मर्जी से उनके साथ जा रही थी। महिला ने मैजिस्ट्रेट के सामने दावा किया कि वह फेसबुक के जरिए गोगोई से पहली बार संपर्क में आई थी। हालांकि उन्होंने आदिल अदनान नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया था। एक महीने बाद उसे पता चला कि आदिल अदनान कोई और नहीं बल्कि मेजर गोगोई हैं।

पूछताछ में महिला ने अधिकारी को अपना आधार कार्ड दिखाया जिस पर जन्म का साल 1999 लिखा था>  हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि ये जांच का विषय है कि लड़की एडल्ट है या नहीं।  बता दें कि सेना ने शुक्रवार को मेजर नितिन लीतुल गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि  ‘यदि भारतीय सेना का कोई भी अधिकारी किसी भी अपराध का दोषी पाया जाता है तो हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।’  उन्होंने कहा, ‘यदि मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया है तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। यह सजा एक मिसाल कायम करेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here