Vaishakh 2022: 17 अप्रैल वैशाख माह की शुरुआत, यहां जानें इस माह के प्रमुख व्रत एवं पर्व

Vaishakh 2022: विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण वैशाख के नाम से प्रसिद्ध वैशाख माह का आरंभ आज से हो चुका है।

0
321
Vaishakh 2022
Vaishakh 2022

Vaishakh 2022: विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण वैशाख के नाम से प्रसिद्ध वैशाख माह का आरंभ आज से हो चुका है। जोकि 17 अप्रैल से लेकर 16 मई तक चलेगा। ये माह कई मायनों में खास होने के साथ महत्‍वपूर्ण भी है। वैशाख माह सनातन धर्म में अपने व्रत एवं पर्व के लिए मशहूर है। इसी माह में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर आते हैं। इस महीने भगवान विष्णु, भगवान परशुराम और भगवान बुद्ध की पूजा की जाती है। इसी महीने में शुक्‍ल पक्ष
की दशमी तिथि को गंगा उपासना का भी विधान माना गया है।

Vaishakh 2022
Vaishakh 2022

Vaishakh 2022: यहां जानें इस माह के प्रमुख व्रत एवं पर्व

Vaishakh 2022
Vaishakh 2022
  • 17 अप्रैल, रविवार, वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर
  • 19 अप्रैल, मंगलवार, संकष्टी चतुर्थी व्रत
  • 23 अप्रैल, शनिवार, कालाष्टमी व्रत
  • 26 अप्रैल, मंगलवार, वरुथनी एकादशी व्रत
  • 28 अप्रैल, गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत
  • 29 अप्रैल, शुक्रवार, वैशाख मासिक शिवरात्रि
  • 30 अप्रैल, शनिवार, वैशाख अमावस्या, दक्षिण भारत में शनि जयंती
  • 1 मई रविवार, सूर्य ग्रहण
  • 03 मई, मंगलवार, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
  • 08 मई, रविवार, गंगा सप्तमी
  • 10 मई, मंगलवार, सीता नवमी
  • 12 मई, गुरुवार, मोहिनी एकादशी
  • 13 मई, शुक्रवार, प्रदोष व्रत
  • 14 मई, शनिवार, नरसिंह जयंती
  • 15 मई, रविवार, वैशाख पूर्णिमा, वृष संक्रांति

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here