अभी ‘हे राम!’ को बीते  दो दिन भी नहीं हुआ कि ‘जय श्री राम’ की गूंज फिर से सुनाई देने लगी है। इस बार शासन ही नहीं प्रशासन भी नारे लगाता हुआ दिख रहा है। यूपी के एक सीनियर आईपीएस अफसर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह राम मंदिर बनाने की शपथ लेते नज़र आ रहे हैं। वीडियो लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम का है।  वीडियो में  उत्तर प्रदेश के डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ल कार्यक्रम के दौरान मंच पर अयोध्या में राम मंदिर बनाने की कसमें खा रहे हैं।  वायरल वीडियो में डीजी होमगार्ड काले रंग का शूट पहने और शपथ लेते साफ नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद लोग शपथ लेते हुए कह रहे हैं।  ‘हम रामभक्त, इस कार्यक्रम के दौरान संकल्प लेते हैं कि जल्द से जल्द राम मंदिर का भव्य निर्माण हो। जय श्री राम।’

इस वीडियो के बाद यूपी की सियासत गर्मा गई है। चारों तरफ से डीजी और राज्य सरकार की आलोचना हो रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि  किसी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पद पर रहते हुए सार्वजनिक रूप से राम मंदिर का संकल्प लिया है। प्रदेश की विपक्षी पार्टी इसे सर्विस रूल बुक का खुला उल्लंघन बता रही है। लखनऊ यूनिवर्सिटी मुस्लिम कारसेवक मंच द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीय समग्र विचार पृष्ठ’ कार्यक्रम में कुछ लोग राम मंदिर बनाने के लिए शपथ ले रहे थे। उनमें आईपीएस अधिकारी सूर्यकुमार शुक्ला के अलावा मुस्लिम कार सेवक मंच के अध्यक्ष आजम खान और कई अन्य लोग मौजूद थे। खास बात ये है कि आजम खान खुद ऐसी कसम दिलवा रहे थे।

बता दें कि सूर्यकुमार शुक्ला यूपी कैडर के 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी है और इस वक्त डीजी होमगार्ड के पद पर तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here