टोक्यो पैरालिंपिंक(Tokyo Paralympics) में भारत के नाम एक और पदक हो गया है। टोक्यो पैरालंपिक में निषाद कुमार(Nishad Kumar) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए, हाई जंप टी47 में रजत पदक जीता है। निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। इस मुकाबले में, निषाद ने एक एशियाई रिकार्ड भी बनाया। अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड और डलास वाइज ने क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीते। टाउनसेंड ने 2.15 मीटर की कूद लगाई, जबकि वाइज ने 2.06 मीटर की कूद लगाई। आपको बता दें कि निषाद कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले हैं।

निषाद और वाइज दोनों का स्कोर बराबर रहा, लेकिन निषाद ने अपने पहले प्रयास में 2.02 मीटर की कूद लगाई थी, जबकि वाइज ने दो मीटर की। इस तरह से निषाद ने रजत पदक अपने नाम कर लिया। भारत के रामपाल चाहर 1.94 मीटर की कूद के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

इससे पहले भारत की भाविना पटेल ने पैरालंपिक में रजत पदक जीत इतिहास रच दिया। वह पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गईं, जब उन्होंने महिला एकल टेबल टेनिस वर्ग चार के अंतिम मुकाबले में दुनिया की नंबर एक चीनी पैडलर यिंग झोउ से शून्य-तीन से हारने के बाद ऐतिहासिक रजत पदक जीता।

निषाद और वाइज दोनों का स्कोर बराबर रहा, लेकिन निषाद ने अपने पहले प्रयास में 2.02 मीटर की कूद लगाई थी, जबकि वाइज ने दो मीटर की। इस तरह से निषाद ने रजत पदक अपने नाम कर लिया। भारत के रामपाल चाहर 1.94 मीटर की कूद के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here