बीफ को लेकर भले ही भाजपा ने खूब बवाल मचाया हो लेकिन गोवा में भाजपा के ही मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वो गोवा में इसकी कमी नहीं होने देंगे चाहे उन्हें इसे राज्य में आयात ही क्यों न करवाना पड़े। मनोहर पर्रिकर ने कहा कि राज्य के सरकारी बूचड़खानों में करीब 2,000 किलोग्राम बीफ का प्रतिदिन उत्पादन होता है और इसकी अतिरिक्त मांग को पड़ोसी कनार्टक से आपूर्ति कर पूरा किया जाता है।
दरअसल कल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पर्रिकर ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि, ‘हमने (कर्नाटक में) बेलगाम से बीफ आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां कोई कमी नहीं हो। ‘पर्रिकर ने यह जवाब भाजपा विधायक नीलेश कबराल के एक सवाल पर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी।’

There will be no shortage of Beef in goa, we will ensure that says CM Manohar Parrikar - 1इसके अलावा पर्रिकर ने यह भी कहा कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कांप्लेक्स में राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने में रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है और बाकी के बीफ की आपूर्ति कनार्टक से होती है।  पर्रिकर ने कहा “सरकार की गोवा मीट कांप्लेक्स में वध के लिए पड़ोसी राज्यों से जानवरों को लाए जाने पर रोक लगाने की कोई मंशा नहीं है।”

इस बीच, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पूर्व रक्षा मंत्री के इस बयान पर उनकी चुटकी ली है। उन्होंने कहा, ‘गोवा के भाजपा सीएम कह रहे हैं कि वह राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे। यह अत्यधिक हास्यास्पद है।’

बता दें कि हालही में भाजपा सरकार ने पशु तस्करी और उनके मांस के अवैध निर्यात पर रोक लगा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here