पिकनिक मनाने पार्क में पहुंचे छात्रों को दो करोड़ रुपए से भरा सफेद रंग का बैग पड़ा मिला। वहीं इस बैग की सच्चाई जानकर बच्चों से लेकर स्कूल प्रशासन के भी होश उड़ गए। मामला हरियाणा के पानीपत स्थित देवीलाल पार्क का है। जहां नूरवाला स्थित मदर प्राइड पब्लिक स्कूल के बच्चे बाल दिवस पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे। पांचवीं कक्षा के 11 साल के एक छात्र को पार्क में खेलते हुए एक गड्ढे में पॉलीथिन और बैग पड़ा मिला। सफेद रंग के बैग में दो करोड़ रुपये, पिज्जा बॉक्स में पांच पिस्तौल और एक क्रॉस की हुई फोटो मिली। सारे नोट दो-दो हजार के बताए जा रहे हैं।

बच्चे ने इस बारे में अपने दोस्त को बताया और बैग पास में रेलवे लाइन पर झाड़ियों में छुपा दिया। थोड़ी देर बाद बच्चों को पार्क में खेलते हुए दूसरे गड्ढे में एक खाली पिज्जा बॉक्स में पांच पिस्तौल और एक क्रॉस की गई फोटो पड़ी मिली।

पिस्तौलों को भी छात्र ने जहां रुपयों का बैग छुपाया था वहीं रख दिया। स्कूल पहुंचने पर बच्चे के दोस्त ने अपने टीचर को इस बारे में बताया। टीचर ने स्कूल प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी।

बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने उनके बच्चे को डांटा और उसे लेकर उस रेलवे लाइन के पास गए। रुपयों के बैग समेत दूसरा बॉक्स भी प्रिंसिपल ने अपनी गाड़ी में रखवा लिया। बच्चे ने जब इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। वहीं प्रिंसिपल ने पूरे मामले को सिरे से खारिज कर दिया है।

वहीं पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। ऐसी शिकायत आई थी। एसपी मनवीर सिंहने बताया कि तीन टीमों को मामले की जांच में लगाया है। जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। पुलिस रात को ही प्रिंसिपल को लेकर पार्क में गई थी। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here