प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना मेड-इन-इंडिया के सफर का असर अब साफतौर पर देखने को मिल रहा है। मेड इन इंडिया के कदम को आगे बढ़ाते हुए भारत ने पहली बार अपने देश में विकसित एक ट्रेन का निर्माण किया है। भारत में विकसित और निर्मित की गई पहली ट्रेन का उद्घाटन आज शनिवार को मुंबई में रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। रेल मंत्री सुरेश प्रभु मुबंई के चर्चगेट से दोपहर 3 बजे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का नाम ‘मेधा’ रखा गया है। भारत में पहली बार बनी यह स्वदेशी ट्रेन आज से मुबंई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल के तौर पर वेस्टर्न रेलवे पर दौड़ेगी।

पीएम मोदी के मेड-इन-इंडिया के मुहिम से कितना फायदा हो सकता है इसका अंदाजा आप इस मेधा ट्रेन की लागत से लगा सकते हैं। भारत में बनी इस ट्रेन को बनाने में कुल खर्च लगभग 43.23 करोड़ रुपए है जबकि दूसरे देशों से खरीदी जाने वाली बॉम्बार्डियर ट्रेन की कीमत लगभग 44.36 करोड़ रुपए है।

जानिए भारत में बनी पहली ट्रेन मेधाकी खासियत:

  • यह ट्रेक पर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।
  • ट्रेन में कुल 1168 सीटें उपलब्ध होंगी।
  • इस ट्रेन में 6050 यात्रियों की क्षमता होगी।
  • रिजनरेटिड ब्रेकिंग सिस्टम युक्त ये रेक 30 से 35 प्रतिशत बिजली परिचालन के दौरान बचा सकती है।
  • ट्रेन में फ्रेश एयर कूलिंग क्षमता 16000 प्रति घंटी मीटर क्यूबिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here