Swadesh Conclave 2022: स्वदेश कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- APN का मतलब अपना चैनल

मंत्री रामदास आठवले ने अपने राजनीतिक सफर पर बात करते हुए कहा कि मैं बिना नौकरी के राजनीति में आया हूं। मैंने सोशल वर्क किया है, हम अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाला संगठन चलाते हैं।

0
326
Swadesh Conclave 2022: स्वदेश कार्यक्रम में मंत्री रामदास आठवले बोलें- APN का मतलब अपना चैनल
Swadesh Conclave 2022: स्वदेश कार्यक्रम में मंत्री रामदास आठवले बोलें- APN का मतलब अपना चैनल

Swadesh Conclave 2022: स्वदेश कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स कार्यक्रम में राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। सोमवार को हुए स्वदेश कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राजश्री राय और प्रदीप राय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी शामिल हुए। सामाजिक न्याय और अधिकारिता केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कार्यक्रम ने कहा कि आजादी का यह अमृत महोत्सव केवल सरकार का नहीं है बल्कि 134 करोड़ देशवासियों का भी है। सभी देशवासी इस आजादी के अमृत महोत्सव में खुलकर शामिल हों। देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है।

Swadesh Conclave 2022: स्वदेश कार्यक्रम में मंत्री रामदास आठवले बोलें- APN का मतलब अपना चैनल
Ramdas Athawale

Swadesh Conclave 2022: हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाने का काम करना है- रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने स्वदेश कॉन्क्लेव कार्यक्रम में कई अहम बातें कहीं। उन्होंने देश के विकास को लेकर बात करते हुए कहा कि हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। मोदी सरकार सबके लिए सबका साथ सबका विकास योजना लाई जिससे सभी का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा मिशन हम सबका उत्तरदायित्व है। हम सबको मिलकर हर घर तिरंगा लहराना है।

Swadesh Conclave 2022: स्वदेश कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- APN का मतलब अपना चैनल
Swadesh Conclave

मंत्री रामदास आठवले ने अपने राजनीतिक सफर पर बात करते हुए कहा कि मैं बिना नौकरी के राजनीति में आया हूं। मैंने सोशल वर्क किया है, हम अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाला संगठन चलाते हैं। लोग न्याय और मानव अधिकार की मांग करते हुए अक्सर आवाज उठाते हैं। मोदी सरकार ने मुझे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी दे कर इस काम को बेहतर तरीके से करने का अवसर दिया है। कुछ लोगों ने मुझे धोखा दिया था, लेकिन पीएम मोदी ने मुझे ये मंत्रालय दे कर एक मौका दिया है।

Swadesh Conclave 2022: स्वदेश कार्यक्रम में मंत्री रामदास आठवले बोलें- APN का मतलब अपना चैनल
Ramdas Athawale

मंत्री आठवले ने कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि APN का मतलब अपना चैनल है। जहां सच दिखाया जाता है। जो देश के कोने-कोने पहुंचकर सच दिखाता है।

Swadesh Conclave 2022: गरीबों, दलितों को न्याय मिलना चाहिए- रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कार्यक्रम में कहा कि देश में प्रगति के लिए न्याय का होना बहुत जरूरी है। गांवों में आज भी गरीबी है, हमें इसे खत्म करना है। गरीबों, दलितों, महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय को रोकना है, उन्हें न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। वर्तमान समय में महिलाएं बहुत अच्छा काम कर रही है। देश में महिलाएं के लिए अच्छे कई बेहतर काम हुए हैं।

Swadesh Conclave 2022: स्वदेश कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- APN का मतलब अपना चैनल
Swadesh Conclave

Swadesh Conclave 2022: राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे भी कार्यक्रम में हुए शामिल

स्वदेश कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने भी शिरकत की। उन्होंने स्वदेश कॉन्क्लेव की सराहना करते हुए इसे एक बेहतर कदम बताया है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अवार्ड्स से सम्मानित लोगों को शुभकामनाएं दीं।

संंबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here