Health News: दिल्‍ली में तेजी से बढ़ रहे Covid के मामले, बावजूद इसके 82 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाई ‘Booster Vaccine’

Health News: जानकारी के अनुसार दिल्‍ली में बूस्‍टर खुराक के लिए योग्‍य 82 फीसदी लोगों ने अभी तक टीका ही नहीं लगवाया है। ऐसे में तेजी से बढ़ते मामले कहीं कोरोना विस्‍फोट की तरफ इशारा तो नहीं कर रहे।

0
272
Health News
Health News

Health News: कोरोना ने दबे पांव आहट दे दी है। पिछले 1 माह के अंदर दिल्‍ली में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़े हैं।करीब 3 जिलों में 15 फीसदी से अधिक संक्रमण दर देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार दिल्‍ली में बूस्‍टर खुराक के लिए योग्‍य 82 फीसदी लोगों ने अभी तक टीका ही नहीं लगवाया है। ऐसे में तेजी से बढ़ते मामले कहीं कोरोना विस्‍फोट की तरफ इशारा तो नहीं कर रहे। ये चिंता का विषय है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 अगस्‍त तक राजधानी में करीब 20,89,267 लोगों ने एहतियातन सुरक्षा के लिए बूस्‍टर का टीका लगवाया है। राजधानी में बूस्‍टर खुराक के लिए करीब 82 प्रतिशत लोग तैयार हो चुके हैं, लेकिन महज 18 फीसदी ने ही बूस्‍टर डोज अभी तक ली है।

Health News
Health News

Health News: बूस्‍टर वैक्‍सीन लगवाने में पश्चिमी जिला अव्‍वल

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बूस्‍टर खुराक लगवाने वालों में पश्चिमी जिले के लोग अव्‍वल हैं। जबकि उत्‍तरी जिला सबसे पिछड़ गया है। पश्चिमी दिल्‍ली में 2 लाख 98 हजार और उत्‍तरी दिल्‍ली में सिर्फ 1 लाख 20 हजार की आबादी ने ही बूस्‍टर वैक्‍सीनेशन करवाया है।

Health News: जिलेवार बूस्‍टर वैक्‍सीन की स्थिति

जिला बूस्‍टर खुराक लगवा चुकी आबादी
पूर्वी दिल्‍ली 1,55,451
पश्चिमी दिल्‍ली 2,98,197
उत्‍तरी दिल्‍ली 1,20,491
दक्षिणी दिल्‍ली 2,31,199
मध्‍य दिल्‍ली 1,71,878
उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली 2,23,310
उत्‍तर पश्चिमी दिल्‍ली 2,32,141
दक्षिण पूर्व दिल्‍ली 2,02,490
दक्षिण पश्चिमी दिल्‍ली 2,45,473

(नोट : डाटा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भारत सरकार की ओर से जारी किया गया है।)

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here