SSC JE TIER-2 Result: SSC JE भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

0
362
SSC JE TIER-2 Result
SSC JE TIER-2 Result

SSC JE TIER-2 Result: Staff Selection Commission (SSC) ने Junior Engineer TIER-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वह SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

SSC Result 2022

SSC JE TIER-2 Result कैसे करें चेक?

  • सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “JE Tier-2 Exam Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना Login Credentials दर्ज करके Login करें।
  • इसके बाद Merit List आपके सामने स्क्रीन पर एक PDF Form में खुलेगी। 
  • यहां Ctrl+F की मदद से अपना Roll Number और Name सर्च करें।
  • अंत में अपने SSC JE TIER-2 Result Merit List को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।  
result

सितंबर 2021 में आयोजित हुई थी परीक्षा

SSC JE TIER-2 की परीक्षा 26 सितंबर, 2021 में आयोजित की गई थी। ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई इस परीक्षा में 5,711 उम्मीदवारों ने शामिल हुए थे। इससे पहले SSC JE TIER-1 परीक्षा का रिजल्ट 30 जून, 2021 को जारी किया गया था। 

Board Exam

चयनित उम्मीदवारों के लिए Document Verification है जरूरी

इस परीक्षा में 1,294 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इस रिजल्ट के बाद सफल उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा। सफल उम्मीदवार अपने सभी DocumentS तैयार कर लें। जो भी उम्मीदवार Document Verification की प्रक्रिया में शामिल नही होंगे उन्हें Final Selection की लिस्ट में नहीं रखा जाएगा।

Minimum Qualification Marks

  • General/ EWS- 30%
  • OBC- 25%
  • SC/ ST/ Others- 20%

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here