Share Market: गिरावट के साथ बाजार हुए बंद, BSE Sensex 575 अंक टूटा, NIFTY 169 अंक फिसला

Share Market: शेयर बाजार में आज गिरावट हावी रही और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स में 575.46 अंक यानी कि 0.97 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

0
332
Share Market
Share Market

Share Market: शेयर बाजार में आज गिरावट हावी रही और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स में 575.46 अंक यानी कि 0.97 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ये इंडेक्स 59,034.95 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 168.20 अंक यानी कि 0.94 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 17,639.50 के लेवल पर बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1678 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1644 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

BSE NEW for Feature pic 3
Share Market

Share Market: निफ्टी में इन शेयर्स ने किया ठीकठाक प्रदर्शन

निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो इस सूची में दिविस लेब, एचयूएल, डा रेडडी लेबोरेट्रीज और ICICI Bank रहे जबकि Adani Ports, Titan Company, HDFC, Power Grid Corp और ONGC टॉप लूजर्स रहे।

share market new 15 feb
bull

Share Market: टाटा पावर ने हाई लेवल छुआ
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने एक बार फिर अपना 52 वीक हाई लेवल को छुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन में पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला। बाजार विश्‍लेशकों के अनुसार टाटा पावर के शेयर पर कई कारणों से खरीदारी की सलाह दी गई है। हाल ही में कंपनी ने अपने एक्सपेंशन के लिए कई ऐलान किए थे। जिसके बाद यहां पैसा लगाने की सलाह दी गई।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here