Share Market: BSE Sensex 154 अंक ऊपर, NIFTY 59 अंकों की मजबूती के साथ कर रहा कारोबार

Share Market: लगातार दो दिन भारी बिकवाली के बाद आज कारोबार थोड़ी रफ्तार पकड़ रहा है।

0
203
Chitra Ramkrishna
Chitra Ramkrishna in CO loacion case

Share Market: शेयर कारोबार की शुरुआत गुरुवार को थोड़ी बेहतर हुई। बीएसई सेंसेक्‍स 154 अंक ऊपर पहुंच गया, वहीं निफ्टी में 59 अंकों की मजबूती देखने को मिली। लगातार दो दिन भारी बिकवाली के बाद आज कारोबार थोड़ी रफ्तार पकड़ रहा है। वैश्विक बाजारों में लगातार गिरते हालात और महंगाई दर का असर शेयर कारोबार में साफ दिख रहा है।

Share Market

Share Market: मारुति, रिलायंस और पावरग्रिड कर रहे बेहतर प्रदर्शन

कारोबार खुलते ही आज मारुति, रिलायंस और पावरग्रिड बेहतर प्रदर्शन करते दिखे। इनके अलावा नेस्‍ले, इंफी, एनटीपीसी, एसबीआई, एलटी और एमएंडएम के शेयर भी मजबूत दिखे। जबकि विप्रो, एचडीएफसी, टीसीएस, कोटक और बजाज फाइनेंस आज लाल निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं।

Share Market: सोना हुआ स्थिर, चांदी लुढ़की
सरार्फा कारोबार में आज सोने का भाव स्थिर बना हुआ है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 48,450 रुपये पहुंच गया है।वहीं चांदी लुढ़ककर 64,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई है। इसके भाव में कल के मुकाबले 300 रुपये की कमी आई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here