वसुंधरा राजे सिंधिया पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए शरद यादव ने अपने बयान पर माफी मांगी है। शरद ने कहा कि मैंने उनका बयान देखा।

अगर मेरे शब्दों से वो आहत हुई हैं, तो मैं अपने शब्दों को लेकर पछतावा जाहिर करता हूं। इस पछतावे को लेकर मैं उनको खत भी लिखूंगा। मेरे वसुंधरा राजे के परिवार से काफी पुराने रिश्ते हैं।

बता दें कि राजस्थान में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व जदयू नेता शरद यादव ने वसुंधरा राजे पर टिप्पणी की थी। जिसकी खूब आलोचना हुई थी।

उन्होंने कहा कि अब वसुंधरा राजे को आराम करने के लिए भेज दो क्योंकि अब वह काम करने के योग्य नहीं रह गई हैं। वो मोटी हो गई हैं।

हालांकि उनके बयान के बाद जब हंगामा मचा तो यादव ने सफाई दी और कहा कि उनका किसी का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था।

इम बयान के बाद राजे ने शुक्रवार को वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा था कि चुनाव आयोग को शरद यादव पर कार्रवाई करनी चाहिए।

राजे ने आगे कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं, मैं अपमान महसूस कर रही हूं। शरद को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए, उन्होंने मेरा नहीं सभी महिलाओं का अपमान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here