Sensex Today : Share Market में तेजी बरकरार, 60,303 के पार खुला Sensex

0
331
sensex
Sensex Today

Share Market : Share Market आज सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को मजबूती के साथ खुला, सेंसेक्स आज 60,303 पर और निफ्टी (Nifty) 17,932 पर खुला। सेंसेक्स (Sensex) के 30 शेयर्स में से 22 शेयर्स बढ़त के साथ और 8 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जिसमें से एमएंडएम (M and M ) , मारुति (Maruti) और एसबीआई (SBI) के शेयरों ने आज अच्छा प्रदर्न किया।

ये हैं आज के गेनर्स और ये हैं लूजर्स

BSE पर लिस्टेड 1,654 शेयर्स बढ़त के साथ और 696 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे, जिसके बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 262 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। वहीं इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 163 पॉइंट चढ़कर 60,048 पर और निफ्टी 30 पॉइंट चढ़कर 17,853 पर बंद हुआ था।

इन कारणों से आई तेजी

अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (Central Bank Federal Reserve) के फैसले के बाद से शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है, फेड रिजर्व ने फिलहाल ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि कटौती के संकेत दिए हैं। आईपीओ (IPO) का बाजार सकारात्मक है, निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। तिमाही के कंपनियों के अच्छे नतीजे की उम्मीद है। बता दें कि कोरोना वायरस के बाद कमजोर हुई अर्थव्यवस्था अब तेजी से मजबूत हो रही है। सरकार भी उद्योगों को हर तरह से सपोर्ट कर रही है। टीकाकरण की बढ़ती रफ्तार और कम होते कोरोना के मामलों के कारण निवेशकों में उत्साह बढ़ा है और बाजार मजबूत हुआ है।

पहली बार 60 हजार के पार खुला सेंसेक्स

बता दें कि शुक्रवार को पहली बार शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला, सेंसेक्स 60 हजार के पार खुला। यह 325.71 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 60211.07 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 93.30 अंकों (0.52 फीसदी) की बढ़त के साथ 17916.30 के स्तर पर खुला था।

ये भी पढ़ें

Google आज मना रहा अपना 23वां Birthday, होमपेज पर बनाया बर्थडे केक

Google ने अफगान सरकार के खातों को किया बंद, Taliban मांग रहा था Email डिटेल्‍स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here