पाकिस्तान में नवनियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह से लौटे कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू पर 2013 में पाक जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर सिद्धू ने देश के ऊपर दोस्ती को तवज्जो दी है।

उन्होंने पाकिस्तान सेना प्रमुख को सिद्धू द्वारा गले लगाए जाने को लेकर भी सवाल उठाए, आए दिन जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास लगातार संघर्ष विराम की उल्लंघना की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे नेता दुश्मन देश के सैन्य प्रमुख को गले लगा रहे हैं। उन्हें इस बात को समझना चाहिए था कि पाकिस्तान की तरफ से जब बिना उकसावे के गोलीबारी होती है, तो सीमावर्ती निवासियों को किन स्थितियों का सामना करना पड़ता है।’

कौर ने कहा, कि ‘‘इमरान खान की प्रशंसा करने के अलावा सिद्धू ने कहा कि ‘हिंदुस्तान जीवे ते पाकिस्तान जीवे, हसदा वसदा सारा जहान जीवे। पाकिस्तान की धरती पर ऐसे उद्गार व्यक्त करने से पहले सिद्धू को यह विचार करना चाहिए कि क्या पाकिस्तान के नेता, कलाकार या खिलाड़ी भारतीय धरती पर भारत के लिए इस तरह की भावना जताते हैं।’’

उन्होंने कहा कि सिद्धू ने खुद को न केवल प्रशंसा करने तक सीमित रखा बल्कि शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह में ‘‘पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गर्मजोशी से गले लगाया’’ क्योंकि उनको विश्वास था कि जनरल कमर अहमद बाजवा शांति में विश्वास करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here